उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इलाहाबाद और नैनीताल की सर्किट बेंच 18 अप्रैल तक बंद - Central Administrative Tribunal (CAT)

कैट बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष जितेन्द्र नायक ने बताया कि विभागाध्यक्ष ने बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों से वार्ता के बाद उनके प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए कैट की इलाहाबाद और नैनीताल की सर्किट बेंच को 18 अप्रैल तक बंद करने का आदेश जारी कर दिया है.

केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण (कैट)
केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण (कैट)

By

Published : Apr 10, 2021, 10:32 PM IST

प्रयागराज :बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण (कैट) की इलाहाबाद बेंच व नैनीताल स्थित सर्किट बेंच को 18 अप्रैल तक बंद कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें :इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस हुए कोरोना पॉजिटिव

विधिवत सैनिटाइजेशन कराया जाएगा

कैट बार एसोसिएशन ने लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए एचओडी से कैट की इलाहाबाद बेंच को एक सप्ताह के लिए बंद करने का प्रस्ताव भेजा था.

कैट बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष जितेन्द्र नायक ने बताया कि विभागाध्यक्ष ने बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों से वार्ता के बाद प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए कैट की इलाहाबाद और नैनीताल की सर्किट बेंच को 18 अप्रैल तक बंद करने का आदेश जारी किया है.

इस दौरान दोनों बिल्डिंग सील रखने का आदेश भी दिया गया है. बिल्डिंग को सील कराने के पहले केयरटेकर से वहां विधिवत सैनिटाइजेशन कराने को भी कहा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details