उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: 30 जनवरी को है बसंत पंचमी का स्नान पर्व, मेला क्षेत्र में वाहन नहीं कर सकेंगे प्रवेश - प्रयागराज खबर

यूपी के प्रयागराज में माघ मेले का चौथा मुख्य स्नान बसंत पंचमी को लेकर मेला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. इसके साथ श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं.

etv bharat
30 जनवरी को है बसंत पंचमी का स्नान पर्व.

By

Published : Jan 29, 2020, 9:55 AM IST

Updated : Jan 29, 2020, 10:16 AM IST

प्रयागराज: माघ मेले में प्रमुख स्नान बसंत पंचमी को लेकर मंगलवार से ही मेला प्रशासन द्वारा तैयारियां पूरी कर ली है. मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं के आगमन को लेकर यातायात व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं. माघ मेले में बसंत पंचमी पर्व को लेकर आज से ही मेला क्षेत्र में वाहन प्रवेश पूरी तरह बंद कर दिया गया है. रात 12 बजे से सिटी में भी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से बंद है.

30 जनवरी को है बसंत पंचमी का स्नान पर्व.
  • माघ मेले का चौथा मुख्य स्नान पर्व को लेकर मेला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है.
  • इसके साथ श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं.
  • बसंत पंचमी पर्व पर डुबकी लगाने के लिए उमड़ने वाले जनसैलाब को देखते हुए पुलिस और प्रशासन समेत अन्य विभागों ने तैयारियां की हैं.

पार्किंग तक जा सकेंगे वाहन
माघ मेले में बसन्त पंचमी स्नान पर्व पर मेला क्षेत्र के बाहर बनाये गए पार्किंग में वाहन जा सकेंगी. इसके साथ ही मेला में किसी भी तरह वाहन का प्रवेश बंद कर दिया गया है. यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित करने के लिए मेला क्षेत्र में जिला पुलिस और यातायात पुलिस की तैनाती सभी मार्गों पर की गई है. बसन्त पंचमी में आने वाले श्रद्धालु काली सड़क से होते हुए मेला क्षेत्र में प्रवेश करेंगे और संगम स्नान करने के बाद लाल सड़क से होते हुए वापसी कर सकेंगे.

इसे भी पढ़ें- प्रयागराज: गंगा यात्रा में शामिल होंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

घाटों का किया गया है मरम्मत
माघ मेले का चौथा मुख्य स्नान पर्व बसंत पंचमी को लेकर मेला क्षेत्र में बने सभी घाटों की मरम्मत कर दी गई है. इसके साथ श्रद्धालुओं को किसी भी तरह से असुविधा न हो, इसका भी ध्यान रखा गया है. महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. इसके साथ श्रद्धालुओं के आवागमन को लेकर पीपा पुल का भी मरम्मत किया गया है. बंसत पंचमी स्नान पर्व को लेकर आज से ही श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हो गया है.

Last Updated : Jan 29, 2020, 10:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details