प्रयागराज: जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के कपारी गांव में पाए गए दो कोरोना पॉजिटिव युवकों के साथ मुंबई से घर वापस आया युवक कौंधियारा थाने गया हुआ था. जानकारी होने पर युवक को भी जांच के लिए भेजा गया, जिसके बाद थाने में मौजूद पूरे स्टाफ को क्वारंटाइन किया गया है. सभी स्टाफ को थाने के पास स्थित मोती लाल नेहरू डिग्री कालेज में रखा गया है.
कौंधियारा थाना क्षेत्र के रौहां गांव निवासी राजू शुक्ला 21 अप्रैल को अपने दोनों साथियों को कपारी गांव छोड़ते हुए अपनी वैगनआर गाड़ी से घर आया. इसके बाद 22 अप्रैल को राजू शुक्ला जिला पंचायत सदस्य विष्णु कांत शुक्ला के साथ उसी वैगनआर गाड़ी को लेकर के किसी विवाद में समझौता कराने के लिए कौधियारा थाने गया हुआ था.