उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

प्रयागराज में ठंड बढ़ने के कारण 5 जनवरी तक बंद रहेंगे सभी स्कूल

By

Published : Jan 2, 2023, 10:41 PM IST

प्रयागराज में ठंड की वजह से 3 से 5 जनवरी तक कक्षा 8 तक के सभी स्कूल बंद (School closed in Prayagraj) रहेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

प्रयागराज: संगम नगरी प्रयागराज में कक्षा 8 तक के सभी स्कूल 5 जनवरी तक बंद (School closed in Prayagraj) रहेंगे. जिले में ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिलाधिकरी ने स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है. डीएम के आदेश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कक्षा 8 तक के सभी विद्यालय को 5 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी कर दिया है.

प्रयागराज में 31 दिसम्बर से ठंड का प्रकोप बढ़ने लगा है. नए साल के पहले दिन लोगों को थोड़ी देर के लिए धूप देखने को मिल गई थी. लेकिन सोमवार को पूरे दिन लोगों को सूर्य भगवान का दर्शन नहीं हुआ. इस बीच दिन में भी गलन भी रहा. सोमवार को भोर में पारा लुढ़ककर 8 डिग्री तक पहुंच गया था. बता दें कि दो दिनों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिसकी वजह से ठंड और गलन बढ़ी है. तेजी से बढ़ते ठंड को देखते हुए प्रयागराज जिला प्रशासन ने छोटे बच्चों के लिए स्कूल बंद करने का फैसला लिया है.

डीएम संजय कुमार खत्री ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को कक्षा 8 तक के सभी विद्यालयों को बंद करवाने का आदेश दिया है. जिसके बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने सोमवार को जिले के हिंदी और अंग्रेजी माध्यम के सभी स्कूलों को बंद 3 से 5 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया है. प्रयागराज में 5 जनवरी तक आठवीं कक्षा तक के सभी बोर्ड स्कूल बंद रहेंगे. जिला प्रशासन द्वारा विद्यालय बंद किए जाने के फैसले से अभिभावकों ने भी राहत की सांस ली है. उनका कहना है कि कड़ाके की ठंड के बीच मासूम बच्चों को स्कूल भेजना आसान नहीं होता है.


यह भी पढ़ें:जापान में बिछाई जाएगी संगम नगरी में बनी मूंज की चटाई, पांच सौ कारीगर कर रहे तैयार

ABOUT THE AUTHOR

...view details