प्रयागराज: संगम नगरी प्रयागराज में कक्षा 8 तक के सभी स्कूल 5 जनवरी तक बंद (School closed in Prayagraj) रहेंगे. जिले में ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिलाधिकरी ने स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है. डीएम के आदेश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कक्षा 8 तक के सभी विद्यालय को 5 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी कर दिया है.
प्रयागराज में 31 दिसम्बर से ठंड का प्रकोप बढ़ने लगा है. नए साल के पहले दिन लोगों को थोड़ी देर के लिए धूप देखने को मिल गई थी. लेकिन सोमवार को पूरे दिन लोगों को सूर्य भगवान का दर्शन नहीं हुआ. इस बीच दिन में भी गलन भी रहा. सोमवार को भोर में पारा लुढ़ककर 8 डिग्री तक पहुंच गया था. बता दें कि दो दिनों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिसकी वजह से ठंड और गलन बढ़ी है. तेजी से बढ़ते ठंड को देखते हुए प्रयागराज जिला प्रशासन ने छोटे बच्चों के लिए स्कूल बंद करने का फैसला लिया है.