उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज मर्डर केसः सरकार से पीड़ित परिवार को मिलेगी हर सम्भव मदद - ब्राह्मण परिवार की हत्या

यूपी के प्रयागराज जिले में एक ही परिवार के चार लोगों की हुई हत्या मामले में सरकार की तरफ से हर मदद का आश्वासन मिला है. मौके पर पहुंच विधायक विक्रमाजीत मौर्य ने बताया कि इस मामले में डिप्टी सीएम से बात हो चुकी है. वहीं एडीजी प्रयागराज जोन प्रेम प्रकाश ने बताया कि पुलिस टीम गठित कर दी गई है जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

एडीजी प्रयागराज जोन.
एडीजी प्रयागराज जोन.

By

Published : Jul 3, 2020, 6:20 PM IST

प्रयागराज: संगमनगरी में एक ही परिवार के चार लोगों की धारदार हथियार से गला काटकर नृशंस हत्या कर दी गई, जबकि एक महिला को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गंगापार के होलागढ़ थाना क्षेत्र के रहने वाले ब्राह्मण परिवार के मुखिया (40), पुत्री (22), छोटी पुत्री (19) और पुत्र (18) का रक्तरंजित हालत में शव मिला है. पत्नी घटनास्थल पर घायल मिलीं. उनको इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया. घटनास्थल पर पहुंचे फाफामऊ विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक विक्रमाजीत मौर्य ने कहा कि पीड़ित परिवार को भाजपा सरकार की तरफ हर सम्भव मदद की जाएगी. वहीं जल्द ही घटना को अंजाम देने वाले आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

घटनास्थल पर पहुंचे विधायक और अधिकारी.

सरकार से मिलेगी हर सम्भव मदद
फाफामऊ विधनसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक विक्रमाजीत मौर्य ने घटनास्थल पहुंचकर कहा कि जिले में लगातार इस तरह की सामूहिक हत्या की वारदात की जा रही है. जनवरी में युसुफपुर में एक परिवार में चार लोगों की हत्या, इसी तरह बिगहिया में और इसी तरह हाटमलगंज में दंपति की हत्या और सेवाइत में घटना को अंजाम दिया गया है. अभी तक इस तरह की घटना का कोई खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस प्रशासन से यह मांग है कि इस तरह की घटनाओं पर पूरी जिम्मेदारी के साथ जांच करके आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए. भाजपा सरकार पीड़ित परिवार के साथ है और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और अन्य भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की तरफ से पीड़ित परिवार को सरकार द्वारा हर सम्भव मदद की जाएगी.

पूर्व विधायक दीपक पटेल ने कहा कि एक परिवार के चार लोगों की हत्या बहुत दर्दनाक घटना है. परिजनों के प्रति हमारी और सरकार की पूरी संवेदना है. घटना से जुड़े जितने भी आरोपी हैं, जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

ग्रामीणों ने किया हंगामा
घटनास्थल पर अगल-बगल गांव के रहने वाले ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करके हंगामा किया. इस दौरान पुलिस के साथ हल्की झड़प भी हुई, जिसमें गांव वाले पुलिस के ऊपर तमाम आरोप लगाते दिखे. इसके बाद पुलिस ने गांव वालों के ऊपर बल का प्रयोग करते हुए वहां से खदेड़ने के साथ ही हंगामा करके वाले ग्रामीणों को गिरफ्तार किया.

परिजनों ने जताया हत्या के पहले दुष्कर्म और लूट की आशंका
एडीजी प्रेम प्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक के परिजनों की तरफ से लिखित तहरीर दी गई है, जिसमें उनका कहना है कि देर रात लूटपाट की नीयत से आए लोगों ने इस नृशंस हत्या को अंजाम दिया है. लूट के साथ ही उन्होंने मृतक पाई गई घर की बच्चियों के साथ दुष्कर्म होने की भी आशंका जताई है. पुलिस घटना स्थल की पूरी जांच करने के बाद सभी डेडबॉडी को पोस्टमार्टम के लिए एसआरएन अस्पताल भेज दिया है. घटना में शामिल लोगों की गिरफ्तारी हो इसके लिए क्राइम ब्रांच के साथ नवाबगंज और होलागढ़ पुलिस की टीम गठित कर दी गई है. घर के अंदर मिले क्लू के आधार पर जांच जारी है.

महिला का चल रहा है इलाज
एडीजी प्रयागराज जोन प्रेम प्रकाश ने बताया कि घर में कुल पांच लोग रहते थे. बदमाशों ने पांचों लोगों को धारदार हथियार से मारकर चार लोगों को मौत के घाट उतार दिया. इस दौरान मृतक विमलेश पांडेय की पत्नी सांस चलने पर उनको तत्काल रूप अस्पताल में भर्ती करा दिया गया. पत्नी का ऑपरेशन डॉक्टर टीम द्वारा किया जा रहा है. घटना में लगी टीम द्वारा विवेचना शुरू कर दी गई है. बहुत ही जल्द घटना का पर्दाफाश पुलिस करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details