प्रयागराज:ऑल इंडिया लॉयर्स यूनियन, उच्च न्यायालय इलाहाबाद इकाई ने महिलाओं और बालिकाओं पर यौन हिंसा के अपराध पर चिंता व्यक्त की है. इन्होंने खुशहाल समाज बनाने के लिए जागरूकता अभियान चलाने का संकल्प पारित किया है. यूनियन की तरफ से जिलाधिकारी प्रयागराज को इस संबंध में एक ज्ञापन भी भेजा जाएगा. इसकी जानकारी यूनियन के सचिव आशुतोष कुमार तिवारी ने दी.
प्रयागराज: महिला अपराध पर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपेगा ऑल इंडिया लॉयर्स यूनियन - प्रयागराज ताजा समाचार
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में ऑल इंडिया लॉयर्स यूनियन, उच्च न्यायालय इलाहाबाद इकाई ने एक सराहनीय कदम उठाया है. यह इकाई प्रयागराज के जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपेगी.
इलाहाबाद हाईकोर्ट
इसे भी पढ़ें-बिजनौर: CJM कोर्ट में चली गोली, एक की मौत, सिपाही घायल
प्रयागराज के जिलाधिकारी को भेजे जाने वाले ज्ञापन में कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने, यौन अपराध पर नियंत्रण के लिए कोर्ट द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करने, बालिका विद्यालय, महिला कार्य संस्थानों के बाहर की सुरक्षा चुस्त-दुरुस्त करने, महिलाओं को आत्मरक्षा में अधिक अधिकार देने जैसी कई मांगे की गई हैं. साथ ही सरकार से इस संबंध में ठोस कदम उठाए जाने की मांग भी की गई है.