प्रयागराज:हिन्दी दिवस के अवसर पर एशिया के सबसे बड़े हाईकोर्ट ने हिन्दी के प्रति नया आयाम स्थापित किया. मंगलवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश सहित सभी खंडपीठों और एकल पीठों में मुकदमों की सुनवाई, बहस, आदेश और निर्णय हिन्दी में पारित किए गए. वहीं दूसरी ओर यह जानकारी मीडिया तक पहुंचाने वाले हाईकोर्ट के निबंधक शिष्टाचार ने विज्ञप्ति में अंग्रेजी भाषा का प्रयोग किया.
हिंदी दिवस: इलाहाबाद हाईकोर्ट में सभी न्यायिक गतिविधियों में हुआ हिंदी का प्रयोग - सुनवाई और बहस हिन्दी
निबंधक शिष्टाचार आशीष कुमार श्रीवास्तव के अनुसार, इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायालय सहित अन्य न्यायालयों में मंगलवार को सुनवाई और बहस हिन्दी में की गई. कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश सहित अन्य न्यायाधीशों ने भी याचिकाओं आदि में अपने हिन्दी में आदेश व निर्णय हिन्दी में ही पारित किए.
निबंधक शिष्टाचार आशीष कुमार श्रीवास्तव के अनुसार, इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायालय सहित अन्य न्यायालयों में मंगलवार को सुनवाई और बहस हिन्दी में की गई. कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश सहित अन्य न्यायाधीशों ने भी याचिकाओं आदि में अपने हिन्दी में आदेश व निर्णय हिन्दी में ही पारित किए.
गौरतलब है कि इसके पहले भी हिन्दी दिवस के अवसर पर कई अधिवक्ता हिन्दी में ही बहस करते थे और कई न्यायाधीश भी अपने आदेश व निर्णय हिन्दी में ही लिखाते थे लेकिन ऐसा पहली बार हुआ, जब सभी न्यायालयों में हिन्दी का ही प्रयोग किया गया.