उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: कोरोना वायरस को लेकर प्रयागराज में जारी अलर्ट, स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क

चाइना में फैले कोरोना वायरस को लेकर प्रयागराज में स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है. हवाई यात्रा से जिले में आने वाले यात्रियों के लिए एयरपोर्ट पर ही स्वास्थ्य परीक्षण के लिए टीम तैनात की गई है.

etv bharat
कोरोना वायरस को लेकर प्रयागराज में अलर्ट

By

Published : Feb 4, 2020, 1:07 AM IST

प्रयागराज:चाइना देश में फैला कोरोना वायरस को लेकर प्रयागराज में स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है. हवाई यात्रा से जिले में आने वाले यात्रियों के लिए एयरपोर्ट पर ही स्वास्थ्य परीक्षण के लिए टीम तैनात की गई है. कोरोना वायरस को लेकर अस्पतालों में भी तैयारी पूरी कर ली है.

कोरोना वायरस को लेकर प्रयागराज में अलर्ट
अस्पतालों में बनाए गए वार्डमुख्य चिकित्सा अधिकारी जीएस बाजपेई ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर जनपद में भी अलर्ट जारी किया गया है. हवाई यात्रा से जितने भी यात्री प्रयागराज पहुंच रहे हैं सभी की स्क्रीनिंग की जा रही है. एयरपोर्ट अथॉरिटी से बात कर एयरपोर्ट पर डॉक्टर की टीम और एक एम्बुलेंस 24 घंटे सेवा में खड़ी की गई है. अगर कोई यात्री वायरस से ग्रसित मिलता है तो उसे तत्काल रूप से अस्पतालों में बने वार्ड पर शिफ्ट किया जाएगा.अभी तक नहीं मिले पॉजिटिव केसमुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि भारत देश मे अभी तक कोई भी केस पॉजिटिव नहीं मिला है. केंद्र सरकार के आदेश से कोरोना वायरस के लक्षणों को लेकर लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है. अगर कोरोना वायरस का कोई मरीज मिलता है तो उसे तत्काल रूप से स्वास्थ्य विभाग को सूचित करने को निर्देशित भी किया जा रहा है.एयरपोर्ट अथॉरिटी ने की तैयारीएयरपोर्ट अथॉरिटी के निदेशक सुनील यादव ने बताया कि प्रयागराज एयरपोर्ट डोमोस्टिक एयरपोर्ट है. यहां चाइना से आने वाले जितने भी यात्री आते हैं उनकी पहले से ही नेशनल एयरपोर्ट पर जांच हो जाती है. इसके बावजूद यहां आने वाले यात्रियों को भी स्क्रीनिंग कर जांच की जा रही है. कोरोना वायरस को लेकर एयरपोर्ट पर पूरी तैयारी की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details