प्रयागराज :पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ की ये घटना सोमवार की देर रात नवाबगंज थाना क्षेत्र में हुई. यहां इलाके की पुलिस नाकेबंदी करके चेकिंग कर रही थी. उसी दौरान सामने से आ रहे एक वाहन को रोकने पर वो भागने लगे. जिसके बाद पुलिस टीम ने उनका पीछा किया. पुलिस वालों द्वारा पीछा करने पर अपराधियों ने फायरिंग कर दी. बदमाशों की तरफ से पुलिस टीम पर गोली चलाने के बाद पुलिस वालों ने घेराबंद करते हुये जवाबी फायर किया. पुलिस फायरिंग में शातिर बदमाश वीरेन्द्र कुमार पटेल के पैर में गोली लगी और वो गिर पड़ा. जिसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया और इलाज के हॉस्पिटल भेजा. इस दौरान पुलिस को चेंकिग के दौरान उसके पास से तमंचा और कई कारतूस मिले. वहीं शातिर अपराधी की बाइक में से पुलिस टीम को नकली शराब की शीशियां भी बरामद हुई हैं.
मुठभेड़ में घायल शराब माफिया के ऊपर दर्ज हैं 14 मुकदमें
नवाबगंज थाना क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए शराब माफिया वीरेन्द्र कुमार पटेल के ऊपर हंडिया के साथ ही नवाबगंज व सराय ममरेज थाने में संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं. तीनों थानों में दर्ज मुकदमों में ये शातिर बदमाश वांछित भी चल रहा था. इसके साथ ही जिले के अन्य थानों में भी उसके खिलाफ केस दर्ज हैं. एसपी गंगापार धवल जायसवाल के मुताबिक शराब माफिया के खिलाफ कुल 14 मुकदमें दर्ज हैं.