प्रयागराज: नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देश भर में विरोध प्रदर्शन हो रहा है. वहीं मंसूर अली पार्क में सीएए के विरोध में छात्रों और महिलाओं के विरोध प्रदर्शन में शायर अकमल बलरामपुरी पहुंचे. उन्होंने सरकार पर निशाना साधते प्रदर्शनकारियों का उत्साह बढ़ाया.
सीएए और एनआरसी के खिलाफ आंदोलन को ऊर्जा देने के लिए जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के छात्र और शायर अकमल बलरामपुरी प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे. अकमल बलरामपुरी ने कहा कि देश की अखंडता को बनाये रखने के लिए देश के कोने-कोने से नौजवान, महिलाएं, बहनें, बच्चे सड़कों पर है.
CAA के खिलाफ शायर अकमल बलरामपुरी. केंद्र सरकार द्वारा लाए गए इस काले कानून के विरोध में छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन सरकार को हमारी कोई चिंता नहीं है. मोदी सरकार देश की जनता के साथ छलावा कर रही है, लेकिन पब्लिक सब जानती है और आनेवाले चुनाव में इसका खामियाजा सरकार को भूगतना पड़ेगा.
इसे भी पढ़ें-प्रयागराज: MLNMC में फेफड़ा रोग को लेकर सेमिनार का आयोजन, विशेषज्ञों ने बताए बचाव के तरीके
जिस तरह से दिल्ली की जनता ने नकारा है, उसी तरह से पूरे देश की जनता बीजेपी को नकारेगी. अब मंदिर, मस्जिद पर वोट नहीं मिलेगा. हम अपने हक के लिए लड़नेवालों के साथ खड़े हैं.
अकमल बलरामपुरी,शायर