उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अखिलेश के बिगड़े बोल, कहा- दिल्ली वाले प्रचार मंत्री और यूपी वाले चिलम मंत्री हैं - akhilesh yadav

प्रयागराज में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते हुए समाजावादी पार्टी के राष्ट्रीय अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. यहीं नहीं, अखिलेश ने पीएम मोदी को प्रचार मंत्री और सीएम योगी आदित्यनाथ को चिलम मंत्री तक कह डाला.

जनसभा को संबोथित करते सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव.

By

Published : May 5, 2019, 7:50 PM IST

प्रयागराज :लोकसभा चुनाव के छठें चरण के लिए होने वाले चुनाव के प्रचार में अब कुछ दिन शेष रह गए हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां मतदाताओं को रिझाने की हर संभव कोशिश कर रही हैं. रविवार को इलाहाबाद लोकसभा सीट पर सपा-बसपा गठबंधन के प्रत्याशी राजेंद्र पटेल के समर्थन में जनसभा करने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.

जनसभा को संबोथित करते सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव.

जानें, अखिलेश ने क्या कहा

  • पिछले पांच सालों में केंद्र सरकार ने जनता के साथ झूठे वादों के अलावा और कुछ नहीं किया.
  • अगर प्रधानमंत्री चौकीदार हैं, तो हम भी चौकीदार हैं.
  • गैस का दाम बढ़ाने, अमीरों को फायदा पहुंचाने और देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करना उनकी नियत बन गई है.
  • जनता से उन्होंने वादा किया था कि वह देश में युवाओं को रोजगार देंगे, लेकिन इस पर उनके पास कोई जवाब नहीं है.
  • अब वक्त आ गया है कि ऐसे प्रधानमंत्री को सबक सिखाया जाए और अपने मतदान के जरिए उन्हें दिल्ली की सत्ता से हटाया जाए, तभी देश का भविष्य सुरक्षित होगा.
  • आजकल प्रधानमंत्री महागठबंधन की बढ़ती लोकप्रियता से घबरा गए हैं और जनसभाओं में जाकर अपने भाषण में विभिन्न भाषाओं का प्रयोग कर रहे हैं.
  • उनके भाषण शौचालय से शुरू होते हैं और शौचालय पर ही खत्म होते हैं.
  • कांग्रेस और भाजपा को अब हमारे प्रदेश की जनता जान चुकी है और देश की भी जनता जान चुकी है.
  • इनके वादों से प्रदेश की जनता टूटने वाली नहीं है.
  • जनता महागठबंधन के नेतृत्व में अपने देश का भविष्य देख रही है.
  • केंद्र में जब महागठबंधन की सरकार आएगी तो हम गरीबों को चार लाख का आवास देंगे और उनके रोजगार का उचित प्रबंध किया जाएगा.

हमारे देश के प्रधानमंत्री की चौकीदारी में काला धन चोरी करने वाले विदेश भाग जा रहे हैं और वह देखते ही रह जा रहे हैं. ऐसे चौकीदारों पर नकेल लगाने के लिए अब मैं भी चौकीदार बन रहा हूं. आने वाले दिनों में महागठबंधन के नेतृत्व में केंद्र में सरकार बनने जा रही है, तभी देश का विकास संभव हो पाएगा. भाजपा के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रचार मंत्री हैं और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चिलम मंत्री हैं क्योंकि यह दोनों लोग देश की जनता का पैसा प्रचार और चिलम में उड़ा रहे हैं. ऐसे में यह देश का विकास कैसे करेंगे.

-अखिलेश यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष, समाजवादी पार्टी

ABOUT THE AUTHOR

...view details