उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

व्यापार मंडल ने कहा, 'किसानों को समर्थन, भारत बंद का विरोध' - अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने कहा भारत बंद का विरोध

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में सोमवार को अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों संग बैठक हुई. इस दौरान व्यापार मंडल ने कहा कि किसानों के आंदोलन का सैद्धांतिक रूप से समर्थन करते हैं लेकिन भारत बंद का विरोध.

खिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों संग बैठक
खिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों संग बैठक

By

Published : Dec 8, 2020, 8:14 AM IST

प्रयागराज:जिले में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की सोमवार को पुलिस व प्रशासन के साथ बैठक हुई. बैठक में सम्मिलित व्यापारियों ने कहा कि हम किसानों के आंदोलन का सैद्धांतिक समर्थन करते हैं लेकिन भारत बंद का विरोध करते हैं. व्यापारियों ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों के कहा कि किसान हमारे अन्नदाता हैं. उनकी किसी भी परेशानी से व्यापारी भी व्यथित होता है. पर किसी भी बंदी, तोड़फोड़ या जोर-जबरदस्ती का हम विरोध करते हैं. यदि कोई संगठन जबरन दुकान बंद करवाता है तो हम विरोध करेंगे. उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष लालू मित्तल ने कहा हम किसानों के पुरजोर समर्थन करते हैं लेकिन व्यापार बंद का विरोध करते हैं.

सीसीटीवी लगाने पर चर्चा
बैठक के दौरान व्यापारियों की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था, रात में गश्त के लिए चौकीदार और सीसीटीवी लगाए जाने पर विस्तृत रूप से चर्चा हुई. प्रशासन ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि व्यापारी सुरक्षा एवं व्यापार की सुगमता सरकार और शासन की प्राथमिकता में हैं.

ये रहे शामिल
बैठक में एडीजी जोन प्रेम प्रकाश, आईजी जोन केपी सिंह, एसएसपी सर्वेश त्रिपाठी, संजय अग्रवाल, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष रमेश केसरवानी, मंडल प्रभारी सुशांत केसरवानी, महानगर अध्यक्ष लालू मित्तल, मनीष गुप्ता, डंपी, मुसाब खान, मोहम्मद शेख कादिर, अनूप वर्मा, बंटी भैया, नीरज गुप्ता ,अमित सिंह, विशाल कनौजिया आदि उपस्थित रहे.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details