प्रयागराज: जिले में साधु-संतों ने स्वर्गीय अशोक सिंघल को 'भारत रत्न' देने की मांग उठाई है. भगवान राम जन्म भूमि आन्दोलन से जुडे रहे विहिप के अन्तरराष्ट्रीय अध्यक्ष रहे स्वर्गीय अशोक सिंघल को लेकर महंत नरेन्द्र गिरी ने मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि स्वर्गीय अशोक सिंघल को देश का सर्वोच्च सम्मान 'भारत रत्न' दिया जाना चाहिए.
प्रयागराज: अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने की मांग, स्वर्गीय अशोक सिंघल को मिले 'भारत रत्न' - ram mandir
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने स्वर्गीय अशोक सिंघल को 'भारत रत्न' देने की मांग की है. इसी कड़ी में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरी ने मीडिया से बात करते हुए अपनी बात कही.
राष्ट्र सम्मान के लिए दी जाए उपाधि
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरी ने कहा कि देश की आजादी में योगदान के लिए महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता की उपाधि दी गई है. वहीं हिन्दू हृदय सम्राट और राम मंदिर आन्दोलन के महानायक रहे स्वर्गीय अशोक सिंघल को भी उपाधि दी जानी चाहिए. अखाड़ा परिषद की आगामी बैठक में सभी तेरह अखाड़ों के साधु संत मिलकर स्वर्गीय अशोक सिंघल को 'भारत रत्न' दिए जाने को लेकर प्रस्ताव पास करेंगे. देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ये पत्र भी भेजा जाएगा. अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरी ने स्वर्गीय अशोक सिंघल को सद्गृहस्थ संत बताते हुए कहा है कि उन्होंने राम मंदिर आन्दोलन के जरिए न केवल देश भर के साधु संतों को एकजुट किया, बल्कि सनातनियों में उन्होंने राष्ट्र के प्रति चेतना भी जगाई है.
राम मंदिर का सपना हो गया साकार
महंत अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष ने कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनने का जो उनका सपना था वह साकार होने जा रहा है. महंत नरेन्द्र गिरी ने कहा है कि स्वर्गीय अशोक सिंघल सभी साधु संतों का सम्मान करते थे. उन्होंने अपना पूरा जीवन भगवान राम के लिए समर्पित कर दिया. इसलिए उन्हें 'भारत रत्न' से सम्मानित किया जाना चाहिए.