प्रयागराज: जिले में साधु-संतों की सर्वोच्च संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने लॉकडाउन का समर्थन किया है. कोरोना वायरस से बचाव के लिए बढ़ाए गए लॉकडाउन को लेकर पीएम मोदी के फैसले का समर्थन किया है. अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने सभी धर्मों के धर्मगुरुओं, धर्माचार्यों, मठ मंदिरों के पुजारियों और सभी तेरह अखाड़ों के साधु-संतों से अपील की है. उनका कहना है कि लॉकडाउन का खुद पालन करें और अपने मठ मंदिरों में रहकर लोगों को भी कोरोना से बचाव के लिए जागरूक भी करें.
प्रयागराज: अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी ने लॉकडाउन का किया समर्थन - अखाड़ा परिषद अध्यक्ष
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष ने लॉकडाउन का समर्थन किया है. प्रदेश की जनता से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि इस दौरान सभी लोग अपने घरों में रहें और लॉकडाउन का पालन करें.
महंत नरेंद्र गिरी ने की अपील
पीएम नरेंद्र मोदी ने देश की जनता को कोरोना के बड़े खतरे से बचाने के लिए राष्ट्रहित में कदम उठाया है. लॉकडाउन की अवधि को एक बार फिर से बढ़ाया है इसलिए सभी साधु-संतों को पीएम मोदी के इस फैसले को सकारात्मक रूप से पालन करना चाहिए और लोगों को जागरुक करना चाहिए. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कोरोना के खिलाफ इस जंग में अपनी जान की परवाह किए बगैर सबसे आगे बढ़कर काम कर रहे हैं. सीएम योगी कोरोना की लड़ाई में टीम 11 का गठन कर अधिकारियों का नेतृत्व कर रहे हैं.
मैं प्रदेश की जनता से अपील करता हूं कि लॉकडाउन के दौरान अपने घरों में ही रहें और लॉकडाउन का पालन करें. कोरोना को परास्त करने के लिए अपने-अपने इष्ट देवों से प्रार्थना करें. ताकि कोरोना के कम्यूनिटी ट्रांसमिशन को रोका जा सके और लोगों को इस महामारी के प्रकोप से बचाया जा सके.
महंत नरेंद्र गिरी, अध्यक्ष, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद