प्रयागराजः प्रयागराज में संगम की धरती से कांग्रेस पार्टी में जान फूंकने का काम किया जा रहा है. कांग्रेस पार्टी के नेताओं को कांग्रेस सेवादल के शिविर में तीन दिनों तक प्रशिक्षण दिया जाएगा. सेवादल के इस शिविर में कांग्रेस के प्रांतीय अजय राय ने कहाकि कांग्रेस संगम की धरती से समाज को जोड़ने और सेवा करने का कार्य शुरू करने जा रही है. समाज को जोड़कर ही कांग्रेस पार्टी अब आगे बढ़ेगी और समाज को जब जोड़ लेंगे तो चुनाव में भी जरूर जीतेंगे. उन्होंने दावा किया कि जिस तरह से शंखनाद कर इस कार्यक्रम की शुरुआत संगम की धरती से की जा रही है, उसका संदेश पूरे देश में जाएगा. इससे 2024 के चुनाव में जीत मिलेगी.
संगम नगरी प्रयागराज क माघ मेला में कांग्रेस सेवा दल में कांग्रेस पार्टी और सेवा दल के पदाधिकारियों का जमावड़ा लगा हुआ है. जहां पर कांग्रेस की तरफ से तीन दिवसीय विशेष समर्थ प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है. इसकी शुरुआत शंखनाद के बीच वैदिक मंत्रोच्चार के साथ की गयी. कार्यक्रम उदघाटन करने के बाद कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय ने कार्यकर्ताओं में जोश भरने का कार्य किया. उन्होंने कांग्रेस के नेताओं से कहाकि अब उन्हें समाज को जोड़ने का कार्य करना है. समाज को जोड़ने के साथ ही जनता की सेवा करनी है. सेवा के जरिये लोगों को जोड़कर ही कांग्रेस आने वाले दिनों में होने वाले चुनावों को लड़ने की रणनीति बना रही है.