प्रयागराज: लॉकडाउन में बाहर फंसे लोग अपने घर पहुंचने के लिए तमाम जतन अपना रहे हैं. ऐसे में मुंबई में रहने वाले प्रयागराज के प्रेम मूर्ति पांडेय एक अलग आइडिया अपनाकर घर पहुंचे. 25 सालों से मुंबई एयरपोर्ट पर नौकरी करने वाले प्रेम मूर्ति ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार के नियमों का पालन करते हुए नासिक से लगभग तीन लाख रुपये का प्याज खरीदा और ट्रक पर लादकर व्यापारी बनकर घर पहुंचे. एयरपोर्ट बंद होने की वजह से घर पहुंचना था. इसकी वजह से प्याज व्यापारी बनकर प्रयागराज आए. घर पहुंचने के बाद प्रशासन ने 14 दिनों तक स्वास्थ्य निगरानी में रखा और उसके बाद रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद घर जाने की अनुमति मिली.
एयरपोर्ट कर्मचारी प्रेम मूर्ति ने बताया कि 21 दिनों तक चलने वाले पहले लॉकडाउन का पालन किया, लेकिन उसके बाद भी स्थिति सामान्य नहीं हुई और लॉकडाउन-2 शुरू कर दिया गया. ऐसे में घर का एक मात्र जिम्मेदार होने की वजह से घर पहुंचना जरूरी था. मुंबई एयरपोर्ट बंद होने की वजह से काम ठप हो गया था. तभी सरकार की तरफ से दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए नासिक पहुंचकर 25 टन प्याज खरीदा. उसके बाद यूपी जाने के लिए ट्रक भाड़े पर लिया. प्याज, ट्रक का किराया और टैक्स मिलाकर घर पहुंचने में लगभग चार लाख रुपये खर्च हुए.