उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: अनलॉक के बाद एयरलाइंस कंपनियों ने बदली समय सारणी

यूपी के प्रयागराज में बने एयरपोर्ट से विभिन्न शहरों के लिए संचालित होने वाली हवाई सेवाओं के नए शेड्यूल 15 सितंबर तक के लिए जारी किए गए हैं. जारी किए गए शेड्यूल में प्रयागराज-दिल्ली फ्लाइट का संचालन पांच और 12 सितम्बर को बदले समय से होगा.

By

Published : Sep 3, 2020, 10:12 PM IST

etv bharat
एयरलाइंस कंपनियों ने बदली समय सारणी

प्रयागराज: अनलॉक के बाद एयरलाइंस कंपनियों ने समय सारणी में बदलाव किया है. यात्रा करने वाले यात्रियों को उन्हें अब बदली समय सारणी के हिसाब से फ्लाइट पकड़नी होगी. जनपद प्रयागराज में बने एयरपोर्ट से विभिन्न शहरों के लिए संचालित होने वाली हवाई सेवाओं के नये शेड्यूल 15 सितंबर तक के लिए जारी किए गए हैं. जारी किए गए शेड्यूल में प्रयागराज-दिल्ली फ्लाइट का संचालन पांच और 12 सितम्बर को बदले समय से होगा.

  • विमान कंपनियां 1 से 2 सप्ताह का ही अपना शेड्यूल एयरपोर्ट प्रशासन को सौंप रही हैं.
  • विमान कंपनियां पहले 2 से 3 महीने का शेड्यूल एयरपोर्ट प्रशासन को भेजती थी.
  • 15 सितंबर तक प्रयागराज से जाने वाली कई फ्लाइट निरस्त रहेंगी.
    एयरलाइंस कंपनियों ने बदली समय सारणी

इस अवधि में प्रयागराज-पुणे फ्लाइट भी शनिवार 5 सितंबर को निरस्त रहेंगी. बता दें कि अनलॉक प्रक्रिया शुरू होने के बाद विमान कंपनियां 2 से 3 महीने के बजाए 1 से 2 सप्ताह का ही अपना शेड्यूल एयरपोर्ट प्रशासन को सौंप रही हैं. विमान कंपनियों ने प्रयागराज एयरपोर्ट प्रशासन को जो शेड्यूल अभी सौंपा है, उसके तहत 15 सितंबर तक प्रत्येक शनिवार को प्रयागराज-पुणे फ्लाइट निरस्त रहेंगी. वहीं इस दौरान प्रयागराज-दिल्ली फ्लाइट का 5 और 12 सितंबर को बदले हुए समय पर आवागमन होगा, जिसकी सूचना यात्रियों को यात्रा के दिन ही मिल जाएगी.

बदली हुई समय सारणी के चलते यात्रियों को इससे कहीं थोड़ी सहूलियत मिली है तो कहीं इससे मुश्किलें भी खड़ी हुई हैं. समय सारणी बदलने से प्रयागराज-गोरखपुर फ्लाइट के 15 सितंबर तक के शेड्यूल में या 7 सितंबर को फ्लाइट निरस्त रहेंगी. इसी तरह प्रयागराज-कोलकाता फ्लाइट 4, 5 ,7 11, 12 और 14 सितंबर को नहीं चलाई जाएंगी. केवल मुंबई और बेंगलुरु की फ्लाइट इस अवधि में निरस्त नहीं की गई है. यह इस अवधि में बिना निरस्त हुए 15 सितंबर तक चलेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details