उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हवाई यात्रा पर भी पड़ा कोरोना का असर, कम हुई यात्रियों की संख्या

कोरोना महामारी का असर हवाई सेवाओं पर भी पड़ा. लोग कोरोनावायस के डर की वजह से यात्रा करने में संकोच करने लगे. ऐसे में हवाई सेवाओं पर इसका बुरा असर पड़ा.

Etv bharat
Etv bharat

By

Published : Jun 2, 2021, 8:32 PM IST

प्रयागराज : वर्ष 2020 से आए कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते पूरे देश में लॉकडाउन लागू किया गया लिहाजा विमान सेवाएं भी ठप हो गईं. इसके चलते 25 मार्च से 24 मई तक हवाई संचालन बंद रहा. इसके बाद 25 मई 2020 से एक-एक कर फ्लाइट सेवा शुरू की गई. वर्ष 2020 में मई, जून एवं जुलाई माह के दौरान प्रयागराज एयरपोर्ट में आने वाले यात्रियों की संख्या ज्यादा रही. सिर्फ जून और जुलाई के दौरान यहां पर 28,665 यात्री प्रयागराज आए. जबकि इसी दौरान यहां से जाने वाले यात्रियों की संख्या 15,183 रही. इसके बाद अगस्त से अक्टूबर के मध्य 55,900 यात्रियों ने प्रयागराज से अलग-अलग शहरों के लिए हवाई यात्रा की. वहीं अलग-अलग शहरों से यहां आने वाले यात्रियों की संख्या 41,594 रही. देखा जाए तो जून 2020 से अक्टूबर 2020 के बीच लगभग एक लाख 40 हजार के करीब यात्रियों का प्रयागराज एयरपोर्ट से आना-जाना हुआ. इसके बाद हवाई सेवा सामान्य रूप से संचालित होने लगी.

विमान सेवाएं भी प्रभावित


पूरे देश में कोरोनावायरस की दूसरी लहर का असर एक बार फिर से विमान सेवाओं पर पड़ा. देशभर में फैली इस महामारी व संक्रमण के डर से यात्रियों की संख्या इस बार भी घट गयी. लिहाजा यात्रियों की संख्या कम होने के चलते विमान सेवाएं भी रद्द होने लगीं. संक्रमण के चलते एक अप्रैल से 13 मई तक के बीच आंकड़ों को अगर देखें तो इन दिनों में सिविल एयरपोर्ट प्रयागराज पर आने वाली 125 फ्लाइट निरस्त हुई. अगर पिछले 3 महीने के दौरान यहां पर आने वाले और यहां से जाने वाले यात्रियों की संख्या पर हम नजर डालें तो मार्च 2021 में 18,066 यात्रियों ने प्रयागराज से अलग-अलग शहरों के लिए उड़ान भरी, जबकि इसी माह में 22,218 यात्री अलग-अलग शहरों से आये. इसी तरह अप्रैल माह में 12,075 यात्री गए और 19,291 यात्री आये. वहीं सबसे कम यात्रियों की संख्या मई माह में दिखी. इस माह में एक ओर जहां जाने वाले यात्रियों की संख्या 7,326 थी, वहीं दूसरे शहरों से आने वाले यात्रियों की संख्या 8,184 तक पहुंच गयी.

11 शहरों के लिए हवाई सेवा

वर्तमान समय में प्रयागराज एयरपोर्ट से कुल 11 शहरों के लिए हवाई यात्रा की सेवा मौजूद है. हवाई यात्रा को बढ़ावा देने के लिए कोरोना की दूसरी लहर के बीच नयी गाइडलाइन जारी कर दी गई है और इसको पटरी पर लाने के प्रयास किए जा रहे हैं.

कम हुई यात्रियों की संख्या

हवाई सेवा को पटरी पर लाने के लिए 25 मई से उड़ानों का सिलसिला फिर से शुरू हो गया है लेकिन यात्रियों की संख्या में कोई खास उत्साह देखने को नहीं मिला है. एयरपोर्ट टर्मिनल मैनेजर अंचल प्रकाश के मुताबिक कोरोनावायरस की दूसरी लहर के चलते लोग संक्रमण के डर से दूसरे शहरों की यात्रा करना बंद कर दिए थे. इसके चलते यात्रियों की संख्या में कमी देखी गयी. संक्रमण से बचाव के लिए यात्रियों के लिए मास्क जरूरी कर दिया गया.

इन्हें भी पढ़ें- लॉकडाउन से मजदूरों के सामने छाया रोजी-रोटी का संकट, एक की जगह तीन लोग कर रहे काम

ABOUT THE AUTHOR

...view details