उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आज प्रयागराज आएंगे असदुद्दीन ओवैसी, अतीक की पत्नी को मिल सकता है टिकट - एआईएमआईएम

25 सिंतबर को AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी (MP Asaduddin Owaisi) प्रयागराज आएंगे. तकरीबन दो से ढाई घंटे तक प्रयागराज में रहेंगे और अटाला क्षेत्र के मजीदिया इस्लामिया इंटर कॉलेज के ग्राउंड में एक सभा को संबोधित करेंगे. कयास लगाए जा रहे हैं कि अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को टिकट देने का एलान किया जा सकता है.

25 सिंतबर को प्रयागराज आएंगे असदुद्दीन ओवैसी
25 सिंतबर को प्रयागराज आएंगे असदुद्दीन ओवैसी

By

Published : Sep 24, 2021, 9:33 PM IST

Updated : Sep 25, 2021, 12:07 AM IST

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा (up assembly elections) चुनाव को लेकर राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. यूपी के चुनाव में मुस्लिम वोटों नें सेंध लगाने के लिए हैदराबाद की एआईएमआईएम (AIMIM) पार्टी भी उतर आई है. लिहाजा, 25 सिंतबर यानी शनिवार को AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Hyderabad MP Asaduddin Owaisi) प्रयागराज आएंगे. वे तकरीबन दो से ढाई घंटे तक प्रयागराज में रहेंगे और अटाला क्षेत्र स्थित मजीदिया इस्लामिया इंटर कॉलेज के ग्राउंड में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. कयास लगाए जा रहे हैं कि अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को टिकट देने का एलान किया जा सकता है.

ओवैसी के दौरे को देखते हुए एआईएमआईएम ने तैयारियां तेज कर दी हैं. तैयारियों का जायजा लेने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली शुक्रवार की देर शाम पहुंचे और कार्यकर्ताओं से मिलकर समीक्षा की. इस दौरान कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ देखने को मिली. एआईएमआईएम में बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद (Bahubali former MP Atiq Ahmed) और उनके परिवार के शामिल होने की वजह से अतीक का परिवार भी इस आयोजन को सफल बनाने में जुटा हुआ है. पार्टी के नेताओं का दावा है कि अतीक अहमद के पार्टी में शामिल होने की वजह से प्रयागराज के साथ ही प्रदेश के कई जिलों में इसका असर देखने को मिलेगा. कार्यकर्ताओं ने ओवैसी के आगमन को लेकर शहर के कई इलाकों की सड़कों पर बैनर और पोस्टर भी लगा दिए हैं.

25 सिंतबर को प्रयागराज आएंगे असदुद्दीन ओवैसी
एआईएमआईएम प्रयागराज के जिलाध्यक्ष मोहम्मद शाह आलम का कहना है कि मुस्लिम समुदाय के साथ-साथ अन्य समुदाय से जुड़े लोग भी AIMIM पार्टी को पसंद करते हैं. साथ ही पूर्व सांसद अतीक अहमद के पार्टी में शामिल होने की वजह से प्रयागराज के साथ ही पूरे उत्तर प्रदेश में एआईएमआईएम की ताकत बढ़ेगी. उनका यह भी दावा है कि आगामी 2022 के चुनाव में प्रयागराज में सपा (samajwadi party), बसपा (BSP) और कांग्रेस (Congress) तीसरे नबंर के लिए लड़ेंगे, जबकि मुख्य मुकाबला सिर्फ भाजपा (BJP) और एआईएमआईएम के बीच ही होगा.



पार्टी के जिला महासचिव जीशान रहमानी का दावा है कि एआईएमआईएम पार्टी सिर्फ प्रयागराज नहीं, बल्कि कौशांबी, प्रतापगढ़, फतेहपुर, श्रावस्ती के साथ ही प्रदेश के अलग-अलग जिलों में मजबूती व बढ़त हासिल करेगी. अतीक अहमद प्रदेश स्तर के नेता हैं, इसलिये पार्टी के साथ उनके जुड़ने से पूरे प्रदेश में एआईएमआईएम को सीटें मिल सकती हैं.

इसे भी पढ़ें-मध्यमवर्ग को मिटा रही BJP सरकार, कायम है महंगाई-भ्रष्टाचार: अखिलेश यादव



शुक्रवार को तैयारियों का जायजा लेने एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली प्रयागराज पहुंचे. पहले से प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल पहुंचकर उन्होंने तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत को बताया असदुद्दीन ओवैसी की जनसभा 25 सितंबर को होनी है, जिसमें 100 लोगों के लिए जिला प्रशासन ने अनुमति दी है. उनका यह भी कहना है पार्टी के जनाधार को देखते हुए भीड़ बढ़ सकती है. बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन भी शामिल होंगी. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा पूर्व सांसद अतीक अहमद का पैगाम भी कल सुनाया जाएगा.

Last Updated : Sep 25, 2021, 12:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details