उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

AIMIM बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं को जोड़ने में जुटी, सितंबर में दौरा कर सकते हैं ओवैसी

एआईएमआईएम (AIMIM) आगामी यूपी विधानसभा चुनाव 2022(Up Assembly Election 2022) में पूरी ताकत के साथ चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी में जुटी है. इसी कड़ी में प्रयागराज में पार्टी के नेता बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं को जोड़ने में जुटे हुए हैं.

ओवैसी का प्रयागराज में दौरा.
ओवैसी का प्रयागराज में दौरा.

By

Published : Aug 26, 2021, 12:28 AM IST

प्रयागराजः एआईएमआईएम (AIMIM) आगामी यूपी विधानसभा चुनाव 2022(Up Assembly Election 2022) में पूरी ताकत के साथ चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी में जुटी है. इसी कड़ी में प्रयागराज में पार्टी के नेता बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं को जोड़ने में जुटे हुए हैं. पार्टी के अध्यक्ष सांसद असदुद्दीन ओवैसी सितंबर महीने में ही प्रयागराज का दौरा करने पहुचेंगे. इस दौरान वो चुनाव की तैयारियों को परखने के साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं में जान फूंकने का भी काम करेंगे.

असदुद्दीन ओवैसी का संगम नगरी में 17 अगस्त को एक कार्यक्रम होना था. जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं थी, लेकिन शहर में बाढ़ और मोहर्रम को देखते हुए कार्यक्रम को टाल दिया गया था. अब बाढ़ का खतरा टलने के बाद पार्टी नेताओं ने औवैसी का कार्यक्रम कराने की एक बार फिर से तैयारियां शुरू कर दी हैं.

जानकारी देते AIMIM के नेता.
सितम्बर माह में हो सकता है ओवैसी के प्रयागराज दौरा

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के मंडल प्रवक्ता का कहना है कि यूपी के प्रदेश अध्यक्ष और ओवैसी की मुलाकात होने वाली है. इसी मुलाकात में प्रयागराज के दौरे की तारीख तय हो जाएगी. उन्होंने उम्मीद जताई है कि सितंबर माह के पहले या दूसरे सप्ताह के अंदर ही असदुद्दीन ओवैसी प्रयागराज का दौरा करने पहुंचेगे. इस दौरान ओवैसी न सिर्फ पार्टी के कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे, बल्कि उन्हें विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कामयाबी का मंत्र भी बताएंगे.

इसे भी पढ़ें-ओवैसी के 'पहले अपना देश संभाल लें' बयान पर केंद्रीय मंत्री का पलटवार, चले जाओ अफगानिस्तान

बूथ स्तर तक जोड़े जा रहे हैं कार्यकर्ता

इस वक्त एआईएमआईएम प्रयागराज में बूथ स्तर तक कार्यकर्ता बनाने का कार्य कर रही है. जिसके तहत जिले भर में पार्टी के नेता लोगों से संपर्क कर उन्हें पार्टी की नीतियों को बताकर जोड़ने का काम कर रहे हैं. पार्टी नेताओं का कहना है कि उन्हें 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ना है. जिसके लिए जरूरी है कि उनकी पार्टी के बूथ स्तर तक कार्यकर्ता हों, जो चुनाव के समय पार्टी के लिए काम करें.

भाजपा को रोकने के लिए एआईएमआईएम से गठबंधन जरूरी

पार्टी नेताओं का कहना है कि विधानसभा चुनाव में भाजपा को हराने के लिए एआईएमआईएम से गठबंधन करना बेहद जरूरी है. ओवैसी से गठबंधन किए बिना कोई भी पार्टी बीजेपी को रोक नहीं सकती है. इसलिए सपा, बसपा जैसी पार्टियों को एआईएमआईएम से गठबंधन करना चाहिए. एआईएमआईएम से गठबंधन के बिना जितनी भी पार्टियां गठबंधन कर रही हैं वो गठबंधन नहीं ठगबंधन है. जिसके सहारे भाजपा को यूपी में दोबारा आने से रोका नहीं जा सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details