प्रयागराज: संगम नगरी के सहसो छत्रपति शिवाजी इंटर कॉलेज में गरीब कल्याण योजना जनसभा का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम में प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक पहुंचे. उन्होंने कहा कि बीजेपी को केंद्र में 8 वर्ष पूरे हो चुके हैं. इन 8 वर्षों के दौरान सबका साथ सबका विकास की रणनीति में सरकार ने हर वर्ग का ध्यान रखा है और उनके हित में योजनाएं चलाई जा रही हैं.
दरअसल केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी गरीब कल्याण योजना का लाभ सबको मिले. इतना ही नहीं इसकी जानकारी हर जन को हो. इस उद्देश्य से रविवार को प्रयागराज सहसो छत्रपति शिवाजी इंटर कॉलेज में गरीब कल्याण योजना जनसभा का आयोजन किया गया. वहीं, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने जनसभा को संबोधित किया और कहा कि भारतीय जनता पार्टी को केंद्र में 8 वर्ष पूर्ण कर चुके हैं. इन 8 वर्षों के दौरान सबका साथ सबका विकास का उद्देश्य लेकर बीजेपी सरकार हर गरीब के विकास के लिए योजना लेकर आई है. इसके माध्यम से देश का गरीब किसान आज आत्मनिर्भर बन रहा है. सरकार की तमाम योजनाओं से लोगों को आर्थिक मदद मिल रही है और वह व्यापक रंग से अपना जीवन बीता रहे हैं. इसके साथ ही प्रदेश की जनता अपने को खुशहाल महसूस कर रही है.