प्रयागराज :योग गुरु के नाम से मशहूर स्वामी आनंद गिरि को बुधवार शाम प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल भेज दिया गया. जनपद न्यायालय में पेशी के बाद कोर्ट ने स्वामी आनंद गिरी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया.
इसके बाद पुलिस अभिरक्षा में उन्हें कोर्ट से सीधे नैनी सेंट्रल जेल पहुंचा दिया गया. यहां पर कोविड प्रोटोकाल के तहत आनंद गिरि को अलग बैरक में रखा गया है. यहां उन्हें रात में रोटी और आलू की सब्जी खाने के लिए दी गयी तो सुबह नाश्ते में चना और चाय दिया गया.
ऑस्ट्रेलिया के बाद नैनी जेल की हवा खा रहे आनंद गिरि
बता दें कि आनंद गिरि के लिए जेल जाने का यह कोई पहला मौका नहीं है. इससे पहले स्वामी आनंद गिरि विदेश में भी जेल की हवा खा चुके हैं. जेल का खाना खाने का उनका अनुभव पुराना है. वो ऑस्ट्रेलिया की सिडनी जेल में महीनों बिता चुके हैं.
मई 2019 में आनंद गिरि योग की शिक्षा देने ऑस्ट्रेलिया गए थे. यहां उनपर दो महिलाओं से अभद्रता व मारपीट करने का आरोप लगा था. इसके बाद सिडनी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
यह भी पढ़ें :नरेंद्र गिरि मौत मामला : दो दिन बाद भी किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच सकी पुलिस