प्रयागराज:लॉकडाउन के चलते संगम घाट पर पसरे सन्नटे के बाद अनलॉक-1 में छूट मिलने के बाद अब यहां चहल-पहल शुरू हो गई है. श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाना भी शुरू कर दिया है. इसके साथ ही तीर्थ पुरोहितों द्वारा पिंडदान भी करवाया जाने लगा है. संगम घाट पर पहुंचकर श्रद्धालु गंगा में आस्था की डुबकी लगाने के साथ ही पूजा-पाठ और दान-पुण्य करने लगे हैं.
दो महीने बाद मां गंगे का किया दर्शन
गंगा में स्नान करने पहुंचे श्रद्धालु राहुल सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते पिछले कई दिनों से घरों में कैद था. लॉकडाउन में थोड़ी छूट मिलने के बाद हम सभी गंगा स्नान करने पहुंचे हैं. गंगा में स्नान करने के बाद हम सबने पूजा-पाठ भी की है. कुछ अन्य श्रद्धालुओं ने बताया कि संगम में लोगों का आवागमन शुरू होने के साथ मां गंगे का मनोरम दृश्य देखकर मन प्रसन्न हो गया है.