प्रयागराजः प्रदेश शिक्षा सेवा अधिकरण के विरोध में 23 फरवरी से चल रहे न्यायिक कार्य बहिष्कार को स्थगित कर अधिवक्ता काम वापस लौटे. दूसरी तरफ अधिवक्ताओं का एक धड़ा बिना किसी नतीजे पर पहुंचे हड़ताल स्थगित करने के बार एसोसिएशन के फैसले से असंतोष प्रकट किया. अधिवक्ताओं ने अधिकरण के विरोध मे क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है.
न्यायविद हनुमान मंदिर चौराहे के पास धरना स्थल पर अनिश्चित कालीन क्रमिक अनशन पर संयुक्त सचिव प्रशासन के नेतृत्व में अधिवक्ताओ का जत्था बैठा. इसमें महिला अधिवक्ताओं ने भी हिस्सा लिया. शुक्रवार को पहले दिन क्रमिक अनशन का नेतृत्व अभिषेक शुक्ल संयुक्त सचिव हाई कोर्ट बार एसोसिएशन और संयोजन ऋतेश श्रीवास्तव पूर्व गवर्निंग काउन्सिल सदस्य ने किया. अधिकरण का विरोध कर रहे अधिवक्ताओं ने राज्य सरकार पर सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के फैसलों की अनदेखी कर मनमानी करने का आरोप लगाया.