उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इलाहाबाद हाईकोर्ट के बंद पर अब तक नहीं लिया गया कोई फैसला

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शिक्षा सेवा अधिकरण प्रयागराज में स्थापित करने की मांग को लेकर इलाहाबाद कोर्ट के अधिवक्ताओं ने बुधवार को कामकाज बंद रखा. वहीं इस मुद्दे पर सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि जल्द ही इस पर सही और ठोस निर्णय लिया जाएगा.

इलाहाबाद हाईकोर्ट.

By

Published : Sep 4, 2019, 10:03 PM IST

प्रयागराज: शिक्षा सेवा अधिकरण प्रयागराज में स्थापित करने की मांग को लेकर पिछले कई दिनों से न्यायिक कार्य से दूर चल रहे अधिवक्ताओं ने बुधवार को भी अपना कामकाज ठप रखा. अभी भी इस पर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है. हालांकि पत्रकारों से बातचीत करतीं हुए सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि इस मुद्दे पर एक ठोस और सही निर्णय जल्द लिया जाएगा.

मीडिया से बातचीत करतीं सांसद रीता बहुगुणा जोशी.


शिक्षा सेवा अधिकरण की मांग को लेकर अधिवक्ता मंत्री से वार्ता के बाद भी सही निर्णय पर नहीं पहुंच पाए. मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद अधिवक्ता खुद ही मीटिंग करके यह निर्णय लेने के प्रयास में है कि न्यायिक कार्य को बहाल किया जाए, जिससे न्यायपालिका में कामकाज हो सके. पूर्व मंत्री और प्रयागराज से सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने इस मुद्दे पर मीडिया द्वारा सवाल पूछे जाने पर कहा कि शीघ्र ही सही और संतोषजनक निर्णय लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details