प्रयागराज: जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. मामला प्रयागराज के सोरांव थाना क्षेत्र का है, जहां रविवार की देर शाम सरेआम बदमाशों ने जिला न्यायालय प्रयागराज में वकालत करने वाले एक वकील को गोली मार दी. गोली लगने से वकील की मौत हो गई. हालांकि हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.
प्रयागराज में वकील की सरेआम गोली मारकर हत्या - crime news in prayagraj
जिले में रविवार देर शाम सरेआम बदमाशों ने एक वकील को गोली मार दी. पुलिस ने घायल अवस्था में वकील को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या.
क्या है पूरा मामला
- इलाहाबाद जिला न्यायालय में वकालत करने वाले वकील सुशील पटेल रविवार शाम अपने घर तिवारीपुर लहरा जा रहे थे.
- फाफामऊ पुलिस चौकी से महज चार किलोमीटर की दूरी पर बने रेलवे क्रॉसिंग के पास अचानक पहुंचे बदमाश बाइक ओवरटेक करने को लेकर विवाद करने लगे.
- देखते ही देखते बदमाशों ने वकील पर फायरिंग कर दी, जिससे वह बुरी तरह से घायल होकर गिर गए.
- वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था में वकील को अस्पताल में भर्ती कराया.
- जहां पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
Last Updated : Jun 24, 2019, 3:37 AM IST