प्रयागराज: मारपीट के मामले में एक वकील के ऊपर दर्ज मुकदमे को लेकर सैकड़ों वकीलों ने हाईकोर्ट के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान वकीलों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बताया जा रहा है कि बीते बुधवार को रोडवेज बस अड्डे के पास एक वकील और बस ड्राइवर कंडक्टर के बीच विवाद हो गया था. इस मामले में रोडवेज कर्मियों ने वकील पर पिटाई करने का आरोप लगाते हुए थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया. जिसके विरोध में गुरुवार को सैकड़ों वकील सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करने लगे.
बता दें कि सिविल लाइंन थाना क्षेत्र में बुधवार को रोडवेज बस और एक वकील की गाड़ी में हल्की टक्कर हो गई थी. आरोप है कि टक्कर मारने के बाद बस चालक रौब झाड़ते हुए अपनी बस लेकर निकल गया. बस के वापस लौटने पर वकील ने अपने साथियों संग पहुंचकर चालक से बातचीत की कोशिश की तो दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया. दोनों पक्ष एक दूसरे के ऊपर मारपीट करने का आरोप लगा रहे थे. हंगामे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस वकील को अपने साथ थाने ले गई. इसके साथ ही रोडवेज कर्मियों ने थाने पहुंचकर वकील के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया.