प्रयागराजःसंगम नगरी प्रयागराज के महाधिवक्ता कार्यालय में बुधवार की शाम भीषण आग लग गई. आग लगने की सूचना पर हड़कंप मच गया. सूचना पर फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां मौके पर पर पहुंच गई. इसके साथ ही कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. इस आग से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. समय से आग पर काबू होने से फायर कर्मियों के साथ ही कार्यालय में मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली.
प्रयागराज में इलाहाबाद हाईकोर्ट के सामने बने बहुमंजिला महाधिवक्ता कार्यालय के पीछे जेनरेटर स्टैंड है. यहां जेनरेटर रूम के साथ ही पुरानी रद्दी फाइलें रखी हुई थी. बुधवार की शाम करीब 3 बजे के आसपास अज्ञात कारणों से कागजों के ढेर में आग लग गई. वहां मौजूद लोगों ने आग पर काबू करने के लिए फायर ब्रिगेड को सूचना दिया. इसके साथ ही आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया. सूचना पर फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई. फायर कर्मियों ने आग पर जल्द ही काबू पा लिया. इस आग से किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई. लेकिन आग की चपेट में आने से जनरेटर क्षतिग्रस्त हो गया. इसके साथ ही पुराने पड़े कागज भी जलकर खाक हो गए. आग पर काबू करने के बद दमकल कर्मियों ने राहत की सांस ली.