उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Fire in Prayagraj: इलाहाबाद हाईकोर्ट के पास महाधिवक्ता कार्यालय में लगी भीषण आग - इलाहाबाद हाईकोर्ट के पास लगी आग

इलाहाबाद हाईकोर्ट के महाधिवक्ता कार्यालय के भवन में आग लगने का मामला सामने आया है. आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 4 टीमें पहुंच गई.

Fire in Prayagraj
Fire in Prayagraj

By

Published : Jun 14, 2023, 10:08 PM IST

प्रयागराजःसंगम नगरी प्रयागराज के महाधिवक्ता कार्यालय में बुधवार की शाम भीषण आग लग गई. आग लगने की सूचना पर हड़कंप मच गया. सूचना पर फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां मौके पर पर पहुंच गई. इसके साथ ही कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. इस आग से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. समय से आग पर काबू होने से फायर कर्मियों के साथ ही कार्यालय में मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली.

प्रयागराज में इलाहाबाद हाईकोर्ट के सामने बने बहुमंजिला महाधिवक्ता कार्यालय के पीछे जेनरेटर स्टैंड है. यहां जेनरेटर रूम के साथ ही पुरानी रद्दी फाइलें रखी हुई थी. बुधवार की शाम करीब 3 बजे के आसपास अज्ञात कारणों से कागजों के ढेर में आग लग गई. वहां मौजूद लोगों ने आग पर काबू करने के लिए फायर ब्रिगेड को सूचना दिया. इसके साथ ही आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया. सूचना पर फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई. फायर कर्मियों ने आग पर जल्द ही काबू पा लिया. इस आग से किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई. लेकिन आग की चपेट में आने से जनरेटर क्षतिग्रस्त हो गया. इसके साथ ही पुराने पड़े कागज भी जलकर खाक हो गए. आग पर काबू करने के बद दमकल कर्मियों ने राहत की सांस ली.


बता दें कि इससे पहले जुलाई 2022 बहुमंजिला महाधिवक्ता कार्यालय में भीषण आग लगी थी. उस दौरान बिल्डिंग की 5वीं से 9वीं मंजिल तक आग की लपटों में घिर गयी थी. आग से काफी नुकसान हुआ था. उस समय फायर ब्रिगेड कर्मियों को आग बुझाने में काफी मशक्कत करना पड़ा था.

यह भी पढ़ें- यूपी में लचर है बिजली की आपूर्ति और मांग का हिसाब, इसलिए पीक ऑवर में सिस्टम दे रहा जवाब

ABOUT THE AUTHOR

...view details