उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: जमीन बिक्री के बाद पैसे के बंटवारे को लेकर हुई थी अधिवक्ता की हत्या - जमीन बिक्री के चलते अधिवक्ता की हत्या

जिले के फाफामऊ में हुए अधिवक्ता हत्याकांड के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल जमीन बिक्री में बराबर का हिस्सा न मिलने पर मृतक अधिवक्ता के साथी ने चार लोगों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया.

फाफामऊ में हुए अधिवक्ता हत्याकांड का हुआ खुलासा.

By

Published : Jun 30, 2019, 9:53 AM IST

प्रयागराज: जिले में शनिवार को फाफामऊ में हुए अधिवक्ता हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. मामले में गिरफ्तार किए गए हत्यारोपी वकील रमेश चंद निगम समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है.

फाफामऊ में हुए अधिवक्ता हत्याकांड का हुआ खुलासा.


साजिश के तहथ वकील की हत्या

  • मृतक सुशील और हत्यारोपी वकील रमेश दोनों की लंबे समय से जमीन के कारोबार में साझेदारी थी.
  • मृतक सुशील जमीन बिक्री होने के बाद सभी में बराबर का नहीं बल्कि हमेशा ज्यादा फायदा लेता था.
  • जमीन में बराबर का हिस्सा न मिलने पर वकील रमेश ने सुशील के खिलाफ साजिश रची.
  • हत्यारोपी रमेश ने अन्य साथियों के साथ मिलकर सुशील की हत्या की घटना को अंजाम दिया.
  • अधिवक्ता के अपने घर की तरफ निकते ही गोहरी क्रॉसिंग के पास गोलीमार हत्या कर दी.

हत्यारोपी वकील रमेश चंद निगम समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. एसएसपी अतुल शर्मा ने बताया कि रमेश के कहने पर इरफान ने दो और साथी चंद्रशेखर व शिवकुमार को हत्या के लिए तैयार किया. रमेश ने दोनों को हत्या के बाद पांच-पांच लाख रुपये देने का वादा भी किया था.

आरोपी से पूछताछ में पता चला कि जमीन बिक्री के लेन-देन को लेकर विवाद हुआ था. 45 लाख जमीन का दाम था और जमीन 85 लाख में बेचने पर अधिवक्ता सुशील पटेल और उनके साथी अधिवक्ता रमेश निगम से हिस्सेदारी को लेकर विवाद बढ़ा गाय था. इसी के चलते अधिवक्ता की हत्या कराई गई थी.

-अतुल शर्मा, एसएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details