प्रयागराज: जिले में शनिवार को फाफामऊ में हुए अधिवक्ता हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. मामले में गिरफ्तार किए गए हत्यारोपी वकील रमेश चंद निगम समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है.
साजिश के तहथ वकील की हत्या
- मृतक सुशील और हत्यारोपी वकील रमेश दोनों की लंबे समय से जमीन के कारोबार में साझेदारी थी.
- मृतक सुशील जमीन बिक्री होने के बाद सभी में बराबर का नहीं बल्कि हमेशा ज्यादा फायदा लेता था.
- जमीन में बराबर का हिस्सा न मिलने पर वकील रमेश ने सुशील के खिलाफ साजिश रची.
- हत्यारोपी रमेश ने अन्य साथियों के साथ मिलकर सुशील की हत्या की घटना को अंजाम दिया.
- अधिवक्ता के अपने घर की तरफ निकते ही गोहरी क्रॉसिंग के पास गोलीमार हत्या कर दी.