प्रयागराज:उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की तरफ से टीजीटी और पीजीटी शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया गया है. चयन बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक नवल किशोर की तरफ से जारी किए गए विज्ञापन में टीजीटी के लिए 3539 पद और पीजीटी के 624 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया है. टीजीटी व पीजीटी के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 9 जून से शुरू होगी.
ऑनलाइन आवेदन के लिए अंतिम तारीख 3 जुलाई है, जबकि 6 जुलाई तक ऑनलाइन फीस जमा की जा सकेगी. इसके अलावा पूरी तरह से भरे हुए आवेदन फॉर्म को सबमिट करने के लिए 9 जुलाई तक का अवसर दिया गया है. टीजीटी व पीजीटी के आवेदन की तारीखों के साथ ही आवेदन शुल्क एक समान रखा गया है. शिक्षक भर्ती में शामिल होने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 साल रखी गई है. अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.upsessb.org पर जाकर विस्तृत जानकारी लेने के साथ ही आवेदन भी कर सकते हैं. इस वेबसाइट के माध्यम से ही अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे.
शिक्षक भर्ती की आस लगाए युवाओं के लिए एक बड़ा अवसर सामने आया है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने टीजीटी के 3539 और पीजीटी के 624 पदों के लिए आवेदन 9 जून से शुरू हो जाएगा. 21 वर्ष से अधिक आयु के योग्य अभ्यर्थी इस भर्ती परीक्षा के किए आवेदन कर सकते हैं. 9 जून से 3 जुलाई तक टीजीटी व पीजीटी के लिए आवेदन किया जा सकता है, जबकि आवेदन शुल्क जमा करने के लिए अभ्यर्थियों को 6 जुलाई तक का अवसर दिया गया है. इसके बाद 9 जुलाई तक अभ्यर्थी पूरी तरह से भरे हुए आवेदन फॉर्म को सबमिट कर सकेंगे.