प्रयागराज:उत्तर प्रदेश एडेड कालेजों के दिन बहुरने वाले हैं. इन कॉलेजों में शिक्षकों की कमी जल्द पूरी होने जा रही है. प्रदेश के साढ़े चार हजार से अधिक सहायता प्राप्त (एडेड) माध्यमिक कॉलेजों में खाली पड़े शिक्षकों के पद जल्द भर जाएंगे. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड प्रयागराज ने इसके लिए प्रवक्ता (पीजीटी) के 2595 व प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) के 12,913 पदों की भर्ती 2020 के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है.
इन्हें 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण का लाभ मिलेगा
जारी विज्ञापन में पहली बार आर्थिक रूप से पिछड़े प्रतियोगियों को ईडब्ल्यूएस के तहत 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण का लाभ मिलेगा. टीजीटी के चयन में साक्षात्कार इस बार से नहीं होगा, जबकि प्रवक्ता पद के लिए 50 अंक का साक्षात्कार होगा. इसके साथ ही लिखित परीक्षा में चयन बोर्ड माइनस मार्किंग भी नहीं करा रहा है. चयन बोर्ड के इस विज्ञापन के बाद आवेदकों में खुशी की लहर है.
ऐसा इसलिए कि यह एडेड कॉलेजों में होने वाली भर्तियों में अब तक कि सबसे बड़ी भर्ती है. लगभग चार साल बाद चयन बोर्ड द्वारा जारी इस विज्ञापन में 15,508 पदों के लिए टीजीटी व पीजीटी का एक साथ चयन पहली बार कराया जा रहा है. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन गुरुवार 29 अक्टूबर से शुरू है, आवेदन 30 नवंबर तक लिए जाएंगे.