प्रयागराज: जिले के कर्नलगंज थाना क्षेत्र में स्थित क्लाइमेक्स कोचिंग को सील कर दिया गया है. जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) के निर्देश पर बिना पंजीकरण कराए लंबे समय से चल रहे इस कोचिंग सेंटर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है. शनिवार को पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने इसे सील कर दिया गया. दो दिन पहले इस कोचिंग सेंटर में छात्रों के साथ मारपीट की घटना हुई थी. जिसके बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे खिलाफ केस दर्ज कराया था. इसके बाद इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के छात्रों ने कोचिंग के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन भी किया था.
बीते बुधवार को कोचिंग में एडमिशन लेने गये छात्रों और कोचिंग संचालक के बीच किसी बात पर विवाद हो गया. बात इतनी बढ़ी की दोनों पक्षों में मारपीट भी शुरू हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने हालात सामान्य कराया. घटना के बाद घायल छात्रों की तहरीर पर कोचिंग संचालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया. इसके साथ ही कोचिंग संचालक के खिलाफ महामारी एक्ट के तहत केस भी दर्ज किया गया था. पुलिस ने दूसरे पक्ष की तहरीर के आधार पर क्रॉस एफआईआर भी दर्ज किया था.