प्रयागराज: जिला प्रशासन ने सोमवार को विभिन्न धर्म गुरुओं के साथ बैठक की. सभी धर्म गुरुओं से अपील की गई कि वह अपने धर्मालयों में आने वाले श्रद्धालुओं से सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का समुचित रूप से पालन कराएं. धर्म गुरु इस महामारी से बचाव के लिए जागरुकता का प्रसार भी करें.
बैठक में सभी धर्म गुरुओं को बताया गया कि सामूहिक रूप से बैठकर धार्मिक गतिविधियों का संचालन ना किया जाए. एक ही चटाई के प्रयोग से बचा जाए. प्रशासन ने कहा कि प्रसाद वितरण व पवित्र जल का छिड़काव ना किया जाए. किसी भी ऐसी परंपरा का पालन करने से बचा जाए, जिसमें स्पर्श की संभावना हो.
जिला प्रशासन ने अपील करते हुए कहा कि निश्चित अंतराल पर फर्श, दीवारों आदि को सैनिटाइज कराया जाए.
प्रवेश के समय लोगों के लिए सैनिटाइजर या हाथ धुलने की व्यवस्था कराई जाए. धर्मालयों में पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम, बैनर पोस्टर, फ्लेक्स आदि के द्वारा कोविड-19 से बचाव के लिये बरती जाने वाली सावधानियों का प्रसार किया जाए.
बैठक में मौजूद प्रयागराज के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिन स्थानों पर अधिक लोगों के आने की संभावना है, वहां आवश्यकता पड़ने पर पुलिस फोर्स द्वारा लोगों को व्यवस्थित करने में सहयोग किया जाएगा. इस महामारी से डरने की नहीं बल्कि सावधान रहने की जरूरत है. इसके प्रति सजग रहते हुए समाज को जागरूक करते हुए तथा सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करते हुए हम इस महामारी पर विजय पाएंगे.
बैठक में पहुंचे बंधवा हनुमान जी मंदिर के पुजारी आनंद गिरि ने बताया कि सबसे पहले आम लोगों का जीवन जरूरी है. मंदिर खोलने के लिए सरकार के जो दिशा-निर्देश हैं उसका पालन कराया जाएगा. अगर यह लगता है कि भीड़ अधिक हो रही है और मंदिर प्रशासन इसे नियंत्रित नहीं कर पा रहा है, तब मंदिर प्रशासन मंदिर को पुनः बंद कर देगा.