प्रयागराज: दो जनवरी से संगमनगरी में माघ मेले का शुभारंभ हो जाएगा. 6 सेक्टर में बसने वाला माघ मेला को दिव्य और भव्य बनाने के लिए सरकार और मेला प्रशासन पूरी तैयारी में नजर आ रहा है. माघ मेले की दिव्यता और भव्यता को बरकरार रखने के लिए पर्यटन विभाग भी पूरी तैयारी में जुटा है. इस वर्ष माघ मेले में देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को ठहरे के लिए स्विच कॉटेज का निर्माण किया जा रहा है.
एडवेंचर स्पोर्ट्स से रोमांचित होंगे श्रद्धालु और पर्यटक
पर्यटन विभाग के उपनिदेशक दिनेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि माघ मेले को लेकर पर्यटन विभाग पूरी तैयारी में है. दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए माघ मेले में विभाग द्वारा खास इंतजाम किया जाएगा. माघ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पर्यटन विभाग पीपीपी मॉडल में एडवेंचर स्पोर्ट और स्विच कॉटेज का निर्माण कर रहा है.
माघ मेले में बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के रुकने की व्यवस्था से लेकर वाटर स्पोर्ट्स, जमीन में होने वाले एडवेंचर स्पोर्ट्स आदि की व्यवस्था होगी. मेला प्रशासन की ओर से जमीन आवंटित करने का प्रस्ताव दे दिया गया है. टूरिस्टों को हर सुविधा मिले, इसका पूरा ध्यान दिया जा रहा है.