उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: माघ मेले में विदेशी पर्यटकों के लिए बनेगा 'स्विच कॉटेज', तैयारियों में जुटा प्रशासन - विदेशी पर्यटकों के लिए बनेगा स्विच कॉटेज

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 2 जनवरी से शुरू होने वाले माघ मेले की तैयारियां जोरों पर हैं. इस वर्ष माघ मेले में देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को ठहरे के लिए स्विच कॉटेज का निर्माण किया जा रहा है.

माघ मेला.
माघ मेले की तैयारी में जुटा मेला प्रशासन.

By

Published : Dec 4, 2019, 7:58 PM IST

प्रयागराज: दो जनवरी से संगमनगरी में माघ मेले का शुभारंभ हो जाएगा. 6 सेक्टर में बसने वाला माघ मेला को दिव्य और भव्य बनाने के लिए सरकार और मेला प्रशासन पूरी तैयारी में नजर आ रहा है. माघ मेले की दिव्यता और भव्यता को बरकरार रखने के लिए पर्यटन विभाग भी पूरी तैयारी में जुटा है. इस वर्ष माघ मेले में देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को ठहरे के लिए स्विच कॉटेज का निर्माण किया जा रहा है.

जानकारी देते पर्यटन विभाग के उपनिदेशक दिनेश कुमार सिंह.

एडवेंचर स्पोर्ट्स से रोमांचित होंगे श्रद्धालु और पर्यटक

पर्यटन विभाग के उपनिदेशक दिनेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि माघ मेले को लेकर पर्यटन विभाग पूरी तैयारी में है. दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए माघ मेले में विभाग द्वारा खास इंतजाम किया जाएगा. माघ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पर्यटन विभाग पीपीपी मॉडल में एडवेंचर स्पोर्ट और स्विच कॉटेज का निर्माण कर रहा है.

माघ मेले में बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के रुकने की व्यवस्था से लेकर वाटर स्पोर्ट्स, जमीन में होने वाले एडवेंचर स्पोर्ट्स आदि की व्यवस्था होगी. मेला प्रशासन की ओर से जमीन आवंटित करने का प्रस्ताव दे दिया गया है. टूरिस्टों को हर सुविधा मिले, इसका पूरा ध्यान दिया जा रहा है.

कई प्रदेशों के व्यंजनों को चख सकेंगे पर्यटक

पर्यटन विभाग के उपनिदेशक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि जिस तरह से कुम्भ में पर्यटन विभाग फूड कोर्ट तैयार किया था, उसी तरह इस बार जनवरी माह से लगने वाले माघ मेले में भी पर्यटन विभाग फूड कोर्ट का निर्माण करेगा. फूड कोर्ट में उत्तर प्रदेश के परंपरागत डिस के साथ ही अलग-अलग प्रदेशों के डिस का स्टॉल लगाया जाएगा. इसके साथ ही स्ट्रीट फूड जैसे कई किस्म के खाने-पीने के आइटम फ़ूड कोर्ट में शामिल किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- बस्ती: बदमाशों ने बीच सड़क बसपा समर्थक शिवपाल सिंह को मारीं 8 गोलियां, मौत

मेला क्षेत्र में जमीन आवंटित होते ही कॉटेज का निर्माण पर्यटन विभाग द्वारा शुरू कर दिया जाएगा. देश के अलग-अलग कोने से और विदेशों से आने वाले पर्यटकों को ध्यान में रखकर कॉटेज का निर्माण किया जाएगा.
- दिनेश कुमार, उपनिदेशक, पर्यटन विभाग

ABOUT THE AUTHOR

...view details