प्रयागराजःघूरपुर में बने अस्थाई जेल का एडीजी जोन शुक्रवार को निरीक्षण किया. उन्होंने ड्यूटी में लगे सभी पुलिसकर्मियों को मुस्तैदी से ड्यूटी करने के निर्देश दिए. इसी अस्थाई जेल में गुरुवार की देर रात इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रोफेसर सहित 30 जमातियों को शिफ्ट किया गया.
2 दिन पूर्व प्रोफेसर और जमातियों को नैनी सेंट्रल जेल भेजा गया था. सेंट्रल जेल में कोरोना की सुरक्षा के मद्देनजर सभी को ग्रीन फील्ड एकेडमी में बने अस्थाई जेल में शिफ्ट किया गया. वहीं एडीजी जोन ने बताया कि कोई भी व्यक्ति संविधान और कानून व्यवस्था का उल्लंघन करेगा तो उसे दण्डित किया जाएगा.