उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एडीजी जोन प्रयागराज प्रेम प्रकाश ने अस्थाई जेल का किया निरीक्षण - कोविड-19 न्यूज

यूपी के प्रयागराज जिला स्थित घूरपूर में अस्थाई जेल बनाया गया है. इसका शुक्रवार को एडीजी जोन प्रेम प्रकाश ने निरीक्षण किया. इसी जेल में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रोफेसर सहित 30 जमातियों को शिफ्ट किया गया है.

prayagraj news
एडीजी जोन अस्थाई जेल का निरीक्षण करते हुए.

By

Published : Apr 24, 2020, 5:04 PM IST

प्रयागराजःघूरपुर में बने अस्थाई जेल का एडीजी जोन शुक्रवार को निरीक्षण किया. उन्होंने ड्यूटी में लगे सभी पुलिसकर्मियों को मुस्तैदी से ड्यूटी करने के निर्देश दिए. इसी अस्थाई जेल में गुरुवार की देर रात इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रोफेसर सहित 30 जमातियों को शिफ्ट किया गया.

जमातियों को घूरपूर अस्थाई जेल में शिफ्ट करती पुलिस.

2 दिन पूर्व प्रोफेसर और जमातियों को नैनी सेंट्रल जेल भेजा गया था. सेंट्रल जेल में कोरोना की सुरक्षा के मद्देनजर सभी को ग्रीन फील्ड एकेडमी में बने अस्थाई जेल में शिफ्ट किया गया. वहीं एडीजी जोन ने बताया कि कोई भी व्यक्ति संविधान और कानून व्यवस्था का उल्लंघन करेगा तो उसे दण्डित किया जाएगा.

एडीजी जोन किया अस्थाई जेल का निरीक्षण.

इसे भी पढ़ें-प्रयागराज: लॉकडाउन के चलते शराब दुकानों में बढ़ी चोरी की घटनाएं

उन्होंने कहा कि जब तक लॉकडाउन चल रहा है, तब तक इन सभी को इसी जेल में रखा जाएगा. लॉकडाउन खत्म होने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी. ग्रामीण क्षेत्रों में लॉकडाउन का पालन न होने के सवाल पर एडीजी प्रेम प्रकाश ने कहा कि लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details