प्रयागराज: श्रावण मास के दौरान पंचक समाप्त होने के बाद अब कांवरियों का जत्था धीरे-धीरे आगे बढ़ने लगा है. घाटों पर जहां कांवड़ियों की भीड़ नजर आ रही है तो वहीं देश के कोने-कोने से प्रसिद्ध शिव मंदिरों में जल अर्पण करने के लिए कावड़ियों की लंबी-लंबी लाइन देखने को मिल रही है.
जानकारी देते एडीजी, प्रयागराज प्रयागराज के दशा सुमेर घाट में सोमवार को होने वाली तेरस पर्व के चलते रविवार को भारी संख्या में कांवरियों की भीड़ घाट पर दिखी. शासन ने घाटों पर इस बार सुरक्षा व्यवस्था और दूसरी सुविधाएं चाक चौबंद की है. जिसका जायजा अधिकारी हर दिन ले रहे हैं.
एडीजी ने परखी सुरक्षा व्यवस्था-
- उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा इस बार कावड़ यात्रा के दौरान मार्गों का हवाई सर्वेक्षण किया जा रहा है.
- ड्रोन कैमरे से निगरानी व कांवड़ियों के ऊपर पुष्प वर्षा भी की जा रही है.
- दशाश्वमेध घाट पर कांवड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था व घाटों का निरीक्षण करने एडीजी जोन एसएन साबत पहुंचे.
- वहां पर लगभग 100 मीटर तक फैले लंबे घाट का बारीकी से जायजा लिया.
- घाट पर लगी फ्लोटिंग बैरिकेडिंग की व्यवस्था व जल पुलिस की स्थिति का निरीक्षण किया.
- कावड़ियों के साथ बातचीत कर उनसे सुरक्षा व्यवस्था व अन्य विषयों पर बातचीत की.
- इस दौरान कांवरियों ने उच्च अधिकारियों के साथ सेल्फी भी ली.
दशा श्वामेध घाट पर अस्थायी पुलिस चौकी जल सुरक्षा के लिये बनायी गयी है . कांवड़ियों के लिये विशेष तरह की बैरीकेडिंग बनाई गई है. फिसलन के लिये सैंड बैग आदि लगाया गया है. ट्रैफिक को संचालन के लिये ट्रैफिक की विशेष ड्यूटी लगाई गई है. इस प्रकार सुरक्षा की तमाम व्यवस्था की गई है.
-एस एन साबत, एडीजी जोन, प्रयागराज