उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

HC: अपर मुख्य सचिव ऊर्जा ने बताया बिजलीकर्मियों की हड़ताल खत्म, बिजली आपूर्ति बहाल - हाईकोर्ट की न्यूज

उत्तर प्रदेश में चार दिन से चल रही बिजलीकर्मियों की हड़ताल पांचवें दिन खत्म हो गई, जिसके बाद प्रदेश में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई है. बिजली कर्मचारियों के संगठन के पदाधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत के बात हड़ताल की समाप्ति पर सहमति जताई गई है.

Etv bharat
HC: अपर मुख्य सचिव ऊर्जा ने बताया बिजलीकर्मियों की हड़ताल खत्म, बिजली आपूर्ति बहाल

By

Published : Dec 3, 2022, 9:07 PM IST

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश में चार दिन से चल रही बिजलीकर्मियों की हड़ताल पांचवें दिन खत्म हो गई, जिसके बाद प्रदेश में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई है. बिजली कर्मचारियों के संगठन के पदाधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत के बात हड़ताल की समाप्ति पर सहमति जताई गई है. यह जानकारी अपर मुख्य सचिव ऊर्जा ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में दी. उन्होंने यह भी बताया कि हड़ताल की समाप्ति के साथ ही बिजली आपूर्ति सुचारू कर दी गई है.

प्रयागराज के कालिंदीपुरम व अन्य मोहल्लों में बिजली एवं पेयजल आपूर्ति तीन दिन से ठप होने की शिकायत पर कायम जनहित याचिका पर शनिवार सुबह सुनवाई के दौरान अपर महाधिवक्ता मनीष गोयल ने कोर्ट को बताया कि प्रयागराज में विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गई है. इस पर वकीलों ने बताया कि प्रयागराज ही नहीं पूरे प्रदेश में हड़ताल से बिजली आपूर्ति बाधित है. उसके बाद अपर महाधिवक्ता ने अपर मुख्य सचिव ऊर्जा व कर्मचारियों के बीच हुआ पत्राचार पेश किया. इस पर खंडपीठ ने कहा एक महीने पहले ही 29 नवंबर से हड़ताल की चेतावनी दी गई थी. इससे साफ है कि शासन के पास हल निकालने के लिए एक महीने का समय था, मगर प्रशासन कि ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया दूसरी बात यह कि हड़ताली कर्मचारियों के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई? इसका भी कोई उल्लेख नहीं है, जब कोर्ट ने संज्ञान लिया तो सिर्फ प्रयागराज में विद्युत आपूर्ति बहाल हुई बाकी लेकिन यह नहीं पता कि हड़ताल वापस हुई या नहीं.

कोर्ट ने अपर मुख्य सचिव ऊर्जा को अपराह्न तीन बजे तक कोर्ट में उपस्थित हो कर स्थिति स्पष्ट करने का निर्देश दिया. इस पर अपर मुख्य सचिव ऊर्जा ने उपस्थित होकर कोर्ट को हड़ताल वापस होने की जानकारी दी. वकीलों की शिकायत पर शुक्रवार को मुख्य न्यायमूर्ति राजेश बिंदल एवं न्यायमूर्ति जेजे मुनीर की खंडपीठ ने जनहित याचिका कायम कर पूछा था कि हड़ताली कर्मचारियों के खिलाफ एस्मा एक्ट के तहत कार्यवाही क्यों नहीं की जा रही? साथ ही अविलंब विद्युत आपूर्ति बहाल करने का निर्देश दिया था.

कोर्ट को बताया गया कि ऊर्जा मंत्री ने हड़ताली कर्मचारियों के संगठन से बातचीत की. बिजली विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों से बातचीत सकारात्मक रही. इसमें बिजली कर्मचारियों ने अपनी हड़ताल खत्म करने की घोषणा की. मामले में अगली सुनवाई छह दिसंबर को होगी.

ये भी पढ़ेंः जानिए, आखिर यमुना एक्सप्रेस वे क्यों बना शवों का डंपिंग जोन?

ABOUT THE AUTHOR

...view details