उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Actor Raza Murad प्रयागराज पहुंचे, सीएम योगी की तारीफ में पढ़े कसीदे - Raza Murad in prayagraj

Actor Raza Murad शुक्रवार को प्रयागराज पहुंचे. उन्होंने यहां जमकर सीएम योगी की तारीफ की.

ETV BHARAT
Actor Raza Murad प्रयागराज में रजा मुराद सीएम योगी पर रजा मुराद Raza Murad in prayagraj Raza Murad in CM Yogi

By

Published : Feb 18, 2023, 11:14 AM IST

प्रयागराज में रजा मुराद ने सीएम योगी की तारीफ की

प्रयागराज: बॉलीवुड फिल्मों के विलेन रजा मुराद शुक्रवार को संगम नगरी पहुंचे (Raza Murad in Prayagraj) और उन्होंने योगी सरकार की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि योगी सरकार बेहतरीन काम कर रही है. यही वजह है कि यूपी के लोगों ने उनको इलेक्शन में दोबारा चुना है. प्रयागराज में रजा मुराद ने कहा कि वह 51 साल के बाद संगम नगरी आ पाये हैं.

उन्होंने कहा कि यहां बड़े परिवर्तन दिख रहे हैं. नोएडा में फिल्म सिटी बनाना योगी सरकार का स्वागत योग्य कदम है. आज उत्तर प्रदेश सरकार में फिल्म निर्माण के लिए बेहतर माहौल दे रही है. फिल्म निर्माताओं को सब्सिडी मिल रही है. फिल्मकारों को सुरक्षा मुहैया कराई जा रही है. अब यूपी में प्रोड्यूसर फिल्म बनाने के आ रहे हैं.

रजा मुराद ने कहा यूपी में कई लोकेशन बहुत अच्छी हैं. इन जगहों पर फिल्में बनायी जा सकती हैं. यूपी में शूट की जानी वाली फिल्मों में बीस फीसदी स्थानीय लोगों को काम मिलना चाहिए. रजा मुराद ने सीएम योगी के प्रयासों और कानून व्यवस्था की तारीफ की. रजा मुराद यूपी के रामपुर से ताल्लुक रखते हैं. उन्होंने कहा कि आजम खान पर आपराधिक मुकदमे दर्ज किये गये थे. कोर्ट में उन केस का ट्रायल चल रहा है. भारत की न्याय व्यवस्था बहुत ही मजबूत है. आजम खान को अदालत पर भरोसा करना चाहिए. उनको वहां न्याय अवश्य मिलेगा.

ये भी पढ़ें- Fiber Gas Cylinder : अब रसोई में आग लगने पर नहीं फटेगा सिलेंडर

रामचरितमानस को लेकर दिये जा रहे विवादित बयानों को लेकर अभिनेता रजा मुराद ने कहा कि संविधान ने हमको भले ही अभिव्यक्ति की आजादी दी है, लेकिन इसका अर्थ यह नहीं है कि किसी दूसरे की भावनाओं को ठेस पहुंचाया जाए. किसी भी धार्मिक ग्रंथ को लेकर विवादित बयान देने उचित नहीं है.

ये भी पढ़ें- Mahashivratri पर पड़िला महादेव में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब

ABOUT THE AUTHOR

...view details