उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बॉलीवुड में तो अभी मेरा जन्म हुआ है : राजपाल यादव

अपने गुरु दद्दा जी के शिविर में तैयारियों का जायजा लेने शुक्रवार को फिल्म अभिनेता राजपाल यादव प्रयागराज पहुंचे. यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि फिल्म जगत में अभी मेरा जन्म हुआ है, बड़कपन तो अभी बाकी है.

राजपाल यादव
राजपाल यादव

By

Published : Feb 12, 2021, 8:19 PM IST

Updated : Feb 12, 2021, 9:29 PM IST

प्रयागराज : संगम नगरी में हास्य फिल्म अभिनेता राजपाल यादव शुक्रवार को अपने गुरु दद्दा जी के शिविर में पहुंचे. यहां मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि 2020 में कोरोना महामारी ने पूरे विश्व को कहां से लाकर कहां खड़ा कर दिया. अभिनेता राजपाल ने कहा कि गुरु दद्दा जी ने देश-प्रदेश और समाज के लिए हर वर्ष लगने वाले माघ मेले में कभी एक करोड़, कभी 5 करोड़ तो कभी 11 करोड़ शिवलिंग की स्थापना की.

गुरु दद्दा जी के शिविर में पहुंचे राजपाल यादव

'20 साल से दद्दा जी से जुड़े हैं'

सेक्टर-5 में ओल्ड जीटी रोड पर गृहस्थ संत देव प्रभाकर शास्त्री दद्दा जी के शिविर में पार्थिव शिवलिंग निर्माण महायज्ञ की तैयारी चल रही है. इसका जायजा लेने के लिए फिल्म अभिनेता राजपाल यादव शुक्रवार को प्रयागराज पहुंचे. यहां उन्होंने कोरोना वैक्सीन निर्माण पर वैज्ञानिकों की जमकर तारीफ की. राजपाल यादव ने कहा कि पिछले साल दद्दा जी के निधन के बाद यह उनके बिना पहला मेला होगा. मीडिया से बातचीत में फिल्म अभिनेता ने कहा कि 20 साल से दद्दा जी से जुड़े हैं. लगभग सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग का निर्माण कर चुके हैं. हम सब हिंदुस्तानियों के लिए गर्व की बात है. सभी देशवासियों को साथ खड़ा होना चाहिए और विश्वास के साथ टीका लगवाना चाहिए.

'जीवन में बढ़ने के साथ-साथ गढ़ने की जरूरत'

राजपाल यादव ने कहा कि हम लोग अभिनेता लोग हैं, माया नगरी में रहते हैं. रोज अलग-अलग रूप बदलकर जिंदगी जीते हैं. जीवन में बढ़ने के साथ-साथ गढ़ने की जरूरत है. जीवन में आंख का बड़ा महत्व है. सही जीवन जीने के लिए दर्शन बहुत जरूरी है. दद्दा जैसे गुरुजी भी जरूरी हैं. उन्होंने कहा कि अपने घर के अलावा भी एक स्थान है, जहां पर अजनबी बनकर जियो. अजनबी बनकर जीने में देश का कल्याण है और आपका कल्याण है. जीवन जीना है तो बीज बनकर जियो. बीज बनोगे तो रोज उगोगे, अंकुरित होगे.

'इस मुकाम के पीछे दद्दा जी का आशीर्वाद'

राजपाल यादव ने आगे कहा कि मेरे लिए दो साल राज्य सरकार ने पैसा खर्चा किया और तीन साल केंद्र सरकार ने. उन्होंने कहा कि फिल्म जगत में अभी मेरा जन्म हुआ है, बड़कपन तो अभी बाकी है. अभिनेता राजपाल ने बताया कि करीब 200 फिल्मों में काम करने के साथ ही 121 करोड़ पार्थिव शिवलिंग तैयार कराने के बाद जिस मुकाम पर हूं उसके पीछे दद्दा जी का आशीर्वाद है. मेरी आने वाली फिल्मों में हंगामा 2, भूल भुलैया 2 सहित कई फिल्में शामिल हैं. वेब सीरीज 'टीर्रे की बारात' की भी शूटिंग चल रही है.

दद्दाजी से ऐसे मिले राजपाल

राजपाल यादव का कहना है कि वो जब पहली बार प्रयागराज आये और संगम में स्नान किया तो उन्हें सरस्वती नदी नहीं दिखी. इसके बाद उन्होंने सरस्वती के बारे जानकारी शुरू की. तब उनकी मुलाकात सद गृहस्थ संत दद्दाजी से हुई. दद्दाजी ने उन्हें माघ मेले में संतों की वाणी से निकलने वाली ज्ञान रूपी सरस्वती का आभास करवाया. इसके बाद से राजपाल यादव लगभग हर बार माघ मेले में दद्दाजी के शिविर में आने लगे. शिविर में रहने के दौरान फिल्मी कलाकर गंगा स्नान के साथ ही पार्थिव शिवलिंग का निर्माण करते थे. शिविर में सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग निर्माण और उसकी पूजा के साथ विसर्जन तक में राजपाल बढ़-चढ़कर शामिल होते हैं.

गंगा में डूबते-डूबते बचे

एक बार राजपाल यादव अपनी जिंदगी की एक घटना को बताते हुए आज भी सहम जाते हैं. उन्होंने बताया कि पढ़ाई के दौरान एक बार वो अपनी बुआ के घर गए थे, जहां गंगा में नहाने के दौरान गहरे पानी में डूबने लगे. उस वक्त बचाने के लिए भी उनके मुंह से सिर्फ एक या दो बार ही चीख निकली और वो पानी के अंदर समाने लगे. उसी समय गंगा किनारे मौजूद एक व्यक्ति ने उनका बाल पकड़ कर नदी से बाहर खींचा. तब जाकर उन्होंने सांस ली. राजपाल बताते हैं कि उस वक्त जब वो गंगा के अंदर समा रहे थे, तो मां गंगा से एक बार जिंदा बाहर निकालने की प्रार्थना की. तभी किसी अनजान आदमी ने पकड़कर उन्हें नदी की गहराई से बाहर निकाला. राजपाल उस दिन से अपनी नई जिंदगी मानते हैं.

हरिद्वार कुम्भ में भी गंगा नहाने जाएंगे

हरिद्वार में शुरू होने वाले कुंभ मेले में भी राजपाल यादव जाएंगे. उनका कहना है कि गंगा किनारे लगने वाले हरिद्वार के कुंभ मेले में पहले भी गए थे और इस बार भी जाएंगे. उन्होंने भरोसा जताया है कि जिस तरह से प्रयागराज में माघ मेला लगा है, उसी तरह से हरिद्वार में भी सरकार कुम्भ मेले का आयोजन करेगी. जिस तरह से ये मेला कोरोना मुक्त हुआ है, उसी तरह से कुम्भ मेला भी कोरोना मुक्त ही होगा.

Last Updated : Feb 12, 2021, 9:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details