उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मॉस्क न लगाने पर होगी कार्रवाई, सीएम ने दिए निर्देश - corona patient in prayagraj

प्रदेश में कोरोना संक्रमण मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है, लखनऊ के अलावा दिल्ली से सटे प्रदेश के जिलों में कोरोना मरीजों की संख्या में पिछले 24 घंटों में बढ़ोतरी हुई है. बीते 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 2858 नए मामले सामने आए हैं.

मॉस्क न लगाने पर होगी कार्रवाई
मॉस्क न लगाने पर होगी कार्रवाई

By

Published : Nov 27, 2020, 1:52 PM IST

प्रयागराज:प्रदेश में कोरोना संक्रमण मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है, लखनऊ के अलावा दिल्ली से सटे प्रदेश के जिलों में कोरोना मरीजों की संख्या में पिछले 24 घंटों में बढ़ोतरी हुई है. बीते 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 2858 नए मामले सामने आए हैं. एक बार फिर से प्रदेश में कोरोना का ग्राफ बढ़ने से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई जिलों के जिलाधिकारियों को सख्त निर्देश दिए. सीएम ने कहा कि सभी डीएम अपने जिले में कोविड गाइडलाइंस का पालन करें और करवाएं.

प्रयागराज में बढ़ रहे हैं मामले

प्रयागराज में कोरोना मरीज़ों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. स्थानीय लोग एक बार फिर मास्क लगाने में लापरवाही बरत रहे हैं. शहर के पॉश इलाके में भी लोग कम जागरूक है और सरकार द्वारा दिये गए दिशा-निर्देश का पालन नहीं कर रहे हैं.

ईटीवी ने की पड़ताल

ईटीवी भारत टीम ने जब प्रयागराज के कई अलग-अलग क्षेत्रों का जायजा लिया तो उसमें साफ देखने को मिला कि अधिकतर लोगों ने मास्क नहींं लगाया हुआ है. स्थानीय लोगों से बात करने पर ऐसा लग रहा था की जैसे कोविड का खौफ इनके अंदर से निकल गया हो. ऐसे में अगर कोविड गाइडलाइन का लोगों ने पालन नहीं किया तो प्रयागराज में कोरोना का ग्राफ बढ़ जाएगा.

लोगों के खिलाफ हो कार्रवाई

लोगों की ऐसी लापरवाही को देखते हुए जागरूक लोग जिले के अन्य लोगों से अपील कर रहे है कि मास्क जरूर लगाएं. लोगों की ऐसी लापरवाही को देखते हुए योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में प्रशासन को आदेश दिया है कि, 30 दिनों तक चेकिंग अभियान चलाये और जो भी लोग मास्क लगाते हुए ना दिखे उनके खिलाफ कार्रवाई करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details