प्रयागराज:प्रदेश में कोरोना संक्रमण मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है, लखनऊ के अलावा दिल्ली से सटे प्रदेश के जिलों में कोरोना मरीजों की संख्या में पिछले 24 घंटों में बढ़ोतरी हुई है. बीते 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 2858 नए मामले सामने आए हैं. एक बार फिर से प्रदेश में कोरोना का ग्राफ बढ़ने से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई जिलों के जिलाधिकारियों को सख्त निर्देश दिए. सीएम ने कहा कि सभी डीएम अपने जिले में कोविड गाइडलाइंस का पालन करें और करवाएं.
प्रयागराज में बढ़ रहे हैं मामले
प्रयागराज में कोरोना मरीज़ों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. स्थानीय लोग एक बार फिर मास्क लगाने में लापरवाही बरत रहे हैं. शहर के पॉश इलाके में भी लोग कम जागरूक है और सरकार द्वारा दिये गए दिशा-निर्देश का पालन नहीं कर रहे हैं.
ईटीवी ने की पड़ताल