उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: बेकसूर युवक को फंसाने के आरोप में 2 सिपाहियों पर हुई कार्रवाई - action taken on two policemen

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में फर्जी केस में फंसाने के जुर्म में एक सिपाही पर कार्रवाई हुई है. दरअसल, सिपाही ने एक युवक को फर्जी तरीके से फंसाने की कोशिश की. पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से इसकी शिकायत की, जिसके बाद जांच में दोषी पाए गए सिपाही पर कार्रवाई की गई.

जानकारी देते अतुल शर्मा.

By

Published : Jul 20, 2019, 3:54 PM IST

प्रयागराज: जार्जटाउन थाना क्षेत्र में एक युवक को फर्जी केस में फंसाने के जुर्म में एक सिपाही पर कार्रवाई की गई. मामले में शामिल सिपाही पर पीड़ित युवक द्वारा कार्रवाई के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा गया. उच्च अधिकारियों द्वारा मामले की जांच किए जाने पर सिपाही को दोषी पाया गया और उसके खिलाफ कार्रवाई की गई. इस मामले में पीएसी का भी एक सिपाही शामिल था.

जानकारी देते अतुल शर्मा.

क्या है मामला

  • जार्जटाउन थाना क्षेत्र के हैजा अस्पताल के पास से 11 जुलाई को एक सिपाही ने सिकन्दर नाम के युवक की गाड़ी को उठा लिया था.
  • सिपाही ने गाड़ी पकड़ने की सूचना पुलिस को नहीं दी, जबकि पुलिस को गाड़ी गुम होने की सूचना दी गई थी.
  • इसके बाद पीआरवी वैन में तैनात सिपाहियों ने उस गाड़ी में स्मैक बरामद होने की बात कही और युवक पर कार्रवाई कर दी गई.
  • इसके बाद युवक ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के यहां जबरन फंसाने को लेकर प्रार्थना पत्र दिया.
  • संबंधित मामले की जांच पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों द्वारा की गई.
  • जांच में स्मैक की पुड़िया का मामला झूठा निकला और संबंधित सिपाही को दोषी पाया गया.
  • इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने आरोपी सिपाही पर कार्रवाई की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details