उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: किसानों की सब्जी को सरकारी गाड़ी से कुचलने वाले दारोगा निलंबित

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में किसानों की सब्जी को सरकारी गाड़ी से कुचलने वाले दारोगा को निलंबित कर दिया गया है. बुधवार 3 जून को दारोगा ने सब्जी मंडी में किसानों की सब्जियों को थाने की सरकारी गाड़ी से रौंद दिया था.

sub inspector crushed vegetables
किसानों के हुए नुकसान की भरपाई पुलिस ही करेगी

By

Published : Jun 6, 2020, 2:52 AM IST

Updated : Jun 6, 2020, 6:26 AM IST

प्रयागराज: जिले के घूरपुर थाना क्षेत्र में बुधवार को थाना के दारोगा समेत पुलिसकर्मियों ने सरकारी गाड़ी से सब्जी मंडी में सब्जियों को रौंद दिया था. इसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वीडियो के वायरल होते ही एसएसपी ने संबंधित पुलिस कर्मियों के ऊपर कार्रवाई करते हुए सभी को निलंबित कर दिया है. एसएसपी ने कहा कि इसके साथ ही किसानों के हुए नुकसान की भरपाई की जा रही है.

पुलिस ने किसानों के हुए नुकसान की भरपाई कर दी है
वायरल वीडियो के आधार पर 3 जून को घूरपुर बाजार में लगने वाली सप्ताहिक सब्जी मंडी में घूरपुर पुलिस के द्वारा किसानों की गाढ़ी मेहनत से उगाई हुई सब्जी को थाने की टाटा सूमो गाड़ी से रौंद दिया गया. इसमें टमाटर, प्याज और अन्य सब्जियों को कुचल दिया गया, जिससे सब्जी मंडी में सब्जी बेचने वाले किसानों और व्यापारियों में अफरा-तफरी मच गई.वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस प्रशासन ने मामले को संज्ञान में लिया. आला अफसरों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त उप निरीक्षक को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया था. साथ ही निलंबन की कार्रवाई की गई. वहीं किसानों के हुए नुकसान की भरपाई पुलिस परिवार के सामूहिक सहयोग से किया गया. यमुनानगर एसपी और सीओ करछना द्वारा मामले की जांच कराने के बाद शामिल सभी पुलिसकर्मियों के ऊपर कार्रवाई की गई.एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही एसपी यमुनापार और सीओ करछना द्वारा मामले की जांच कराने के साथ दारोगा और शामिल पुलिसकर्मियों के ऊपर कार्रवाई की गई. इसके साथ ही सभी पुलिसकर्मियों को जिले में पोस्टिंग नहीं मिलेगी.

उन्होंने कहा कि किसानों से बात करके उनके द्वारा हुए नुकसान की भरपाई पुलिसकर्मियों के वेतन से काटकर भरपाई की जाएगी. अभी तक 11 किसानों को नुकसान के पैसे दिए जा चुके हैं और अन्य शेष किसानों की पूछताछ करने के बाद नुकसान की भरपाई की जाएगी.

Last Updated : Jun 6, 2020, 6:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details