प्रयागराज: जिले के घूरपुर थाना क्षेत्र में बुधवार को थाना के दारोगा समेत पुलिसकर्मियों ने सरकारी गाड़ी से सब्जी मंडी में सब्जियों को रौंद दिया था. इसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वीडियो के वायरल होते ही एसएसपी ने संबंधित पुलिस कर्मियों के ऊपर कार्रवाई करते हुए सभी को निलंबित कर दिया है. एसएसपी ने कहा कि इसके साथ ही किसानों के हुए नुकसान की भरपाई की जा रही है.
प्रयागराज: किसानों की सब्जी को सरकारी गाड़ी से कुचलने वाले दारोगा निलंबित - एसपी चक्रेश मिश्र
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में किसानों की सब्जी को सरकारी गाड़ी से कुचलने वाले दारोगा को निलंबित कर दिया गया है. बुधवार 3 जून को दारोगा ने सब्जी मंडी में किसानों की सब्जियों को थाने की सरकारी गाड़ी से रौंद दिया था.
![प्रयागराज: किसानों की सब्जी को सरकारी गाड़ी से कुचलने वाले दारोगा निलंबित sub inspector crushed vegetables](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7496318-100-7496318-1591387054456.jpg)
किसानों के हुए नुकसान की भरपाई पुलिस ही करेगी
पुलिस ने किसानों के हुए नुकसान की भरपाई कर दी है
उन्होंने कहा कि किसानों से बात करके उनके द्वारा हुए नुकसान की भरपाई पुलिसकर्मियों के वेतन से काटकर भरपाई की जाएगी. अभी तक 11 किसानों को नुकसान के पैसे दिए जा चुके हैं और अन्य शेष किसानों की पूछताछ करने के बाद नुकसान की भरपाई की जाएगी.
Last Updated : Jun 6, 2020, 6:26 AM IST