प्रयागराज: दबंगों और जमीनों पर अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम में शनिवार को प्रयागराज सिविल लाइन सुभाष चौराहे पर नगर निगम और प्रयागराज विकास प्राधिकरण की संयुक्त टीम के द्वारा अभियान चलाया गया. अवैध कब्जे को हटाने के दौरान कब्जाधारियों ने सुभाष चौराहे पर मौजूद विकास प्राधिकरण के अधिकारियों पर हमला बोल दिया. जिसमें विकास प्राधिकरण के इंजीनियर और उनकी सुरक्षा में लगे गनर को चोटें आई हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद अधिकारियों को हमलावर से बचाया. पुलिस कार्रवाई में एक हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पीडीए की कार्रवाई में चले डंडे, गनर और इंजीनियर चोटिल
यूपी के प्रयागराज में अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई. इस दौरान कब्जाधारियों ने विकास प्राधिकरण के अधिकारियों पर हमला बोल दिया. हमले में विकास प्राधिकरण के इंजीनियर और गनर को चोट आई है.
अवैध कब्जे को लेकर हुई कार्रवाई
प्रयागराज में अवैध कब्जे को लेकर चलाई जा रही मुहिम में शनिवार को पीडीए और नगर निगम की टीम सिविल लाइन सुभाष चौराहे पर पहुंची. चौराहे पर पूर्व पार्षद अमित सिंह उर्फ बबलू सिंह ने चौराहे के पास पार्किंग एरिया में कपड़े की दुकान लगा रखी थी. इस संबंध में पीडीए के अधिकारियों के द्वारा पूर्व में सूचना दे दी गई थी. शनिवार को जब टीम अवैध कब्जे को हटाने के लिए पहुंची तो वहां पहले से मौजूद अमित सिंह और उनके साथियों के द्वारा पीडीए के अधिकारियों के बीच झड़प होने लगी. इसी बीच अवैध कब्जाधारी अधिकारियों के साथ गाली गलौच करने लगे. इसका विरोध करने पर कब्जाधारी अधिकारियों के साथ मारपीट करने लगे. मौके पर मौजूद पुलिस ने अधिकारियों का बीच बचाव किया. इस दौरान पुलिस ने लाठी भी चलाई. इस दौरान अर्दली, इंजीनियर और गनर पर भी हमले का प्रयास किया गया और कार्बाइन बंदूक भी छीनने की कोशिश की गई. जिसमें इंजीनियर के दाहिने हाथ के पंजे और गनर के बाएं हाथ में चोट लग गई. शोर-शराबा अधिक होने पर पुलिस ने किसी तरह पीडीए अधिकारियों का बचाव किया और हमले में शामिल पूर्व प्रसाद अमित सिंह पुरुष बबलू को गिरफ्तार कर लिया.
इस मामले में प्रयागराज विकास प्राधिकरण के जोनल अधिकारी आलोक पांडे का कहना है कि प्रयागराज प्राधिकरण की टीम पर हमला करने और सरकारी कार्य में बाधा डालने वालों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया जा रहा है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हो सकें.