प्रयागराज: जिले में सीयूजी नंबर पर कॉल न रिसीव करने पर एक थानेदार की थानेदारी चली गई. एसएसपी अजय कुमार ने झूंसी थाने के इंस्पेक्टर यशपाल सिंह को लाइन हाजिर कर दिया. एसएसपी के मुताबिक उन्हें शिकायत मिली थी कि इंस्पेक्टर यशपाल सिंह सीयूजी नंबर पर कॉल करने पर फोन रिसीव नहीं करते. इसके बाद एसएसपी ने मामले का संज्ञान लेते हुए इंस्पेक्टर को ट्रॉयल कॉल करवाया. रिस्पॉन्स न मिलने पर एसएसपी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर दिया.
बता दें कि इंस्पेक्टर के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद एसएसपी ने अपने सामने उनके सीयूजी नंबर पर कॉल करवाया. लगातार 5 बार कॉल करने के बावजूद थानेदार ने फोन नहीं उठाया. इसके बाद एसएसपी ने अपने नंबर से उनके सीयूजी नंबर पर फोन लगाया तो थानेदार ने फोन उठा लिया. फोन न उठाने के सवाल पर थानेदार ने कहा कि वो नंबर सेव नहीं था और व्यस्त होने के कारण फोन नहीं उठाया. इंस्पेक्टर की तरफ से संतोषजनक जवाब न मिलने पर थानेदार को लाइन हाजिर कर दिया.