प्रयागराज:भू-माफिया के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन नेस्तनाबूत जारी है. इसी कड़ी में मंगलवार को प्रशासन ने झूंसी थाना क्षेत्र के आवास विकास कालोनी में कार्रवाई की. यहां पर प्रशासन ने भू माफिया गणेश यादव के अवैध रूप से बनाए चार मंजिला व्यवसायिक बिल्डिंग को गिरा दिया गया. यह बिल्डिंग 15 सौ वर्ग गज में बनाई गई थी. अभी कुछ दिन पहले ही भू माफिया गणेश यादव के घर को गिराया गया था. प्रॉपर्टी अभिलेखों में दर्ज नहीं होने के चलते प्रशासन ने यह बिल्डिंग गिराई.
भू-माफिया के अवैध मार्केट पर PDA का बुल्डोजर, तीन मंजिला बिल्डिंग जमीदोज - action against land mafia ganesh yadav
प्रयागराज में भू-माफिया गणेश यादव के अवैध रूप से बनाए व्यवसायिक बिल्डिंग पर पीडीए ने कार्रवाई की है. झूसी के आवास विकास कॉलोनी में बनाए गये गणेश यादव की बिल्डिंग को पीडीए ने गिरा दिया.
भू-माफिया की अवैध प्रॉपर्टी पर कार्रवाई
ऑपरेशन माफिया के तहत लगभग तीन दर्जन से ज्यादा अपराधियों और माफियाओं की चल-अचल संपत्ति को ध्वस्त किया गया है. इसी कड़ी में माफिया गणेश यादव के व्यवसायिक इमारत पर पीडीए का बुल्डोजर चला है. 15 सौ वर्ग गज के इस पूरे इमारत को जमीदोज कर दिया गया. गणेश यादव ने अपने बाहुबल के बल पर कई स्थानों पर चल-अचल संपत्ति अर्जित कर ली. जिसका प्रशासन पता लगाने में जुटा है. आरोप है कि व्यवसायिक बिल्डिंग का नक्शा भी नहीं पास करवाया गया था.
भू-माफिया पर दर्जनों आपराधिक मामले हैं दर्ज
गणेश यादव पर दर्जनों अपराधिक मामले दर्ज हैं. नजूल अधिकारी सत शुक्ला का कहना है, कि प्रदेश सरकार भू माफिया के खिलाफ सख्त है. इसी के तहत नगर निगम लगातार कार्रवाई करने में जुटा है. अभी तक प्रशासन ने बाहुबली अतीक अहमद, दिलीप मिश्रा, विजय मिश्रा, छोटन मल्ली जैसे कई अपराधियों पर पीडीए ने कार्रवाई की है.