उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज : भाजपा नेता के घर बमबाजी का आरोपी गिरफ्तार - arrested in bombing and firing

प्रयागराज में पिछले 21 नवंबर को भाजपा नेता और पूर्व पार्षद राजू शुक्ला के घर हुई फायरिंग और बमबाजी के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस ने पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किया है.

गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Apr 30, 2019, 5:46 PM IST

प्रयागराज :तेलियरगंज सलोरी में रहने वाले भाजपा नेता और पूर्व पार्षद के घर में बमबाजी करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी एक शातिर बदमाश है, जिसकी पुलिस को लंबे समय से तलाश थी. सूचना के आधार पर पुलिस ने दबिश देकर आरोपी बदमाश सुनील यादव उर्फ छोटू को गिरफ्तार किया. वहीं पुलिस ने वांछित आरोपी पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था.

प्रयागराज : भाजपा नेता के घर फायरिंग और बमबाजी का आरोपी गिरफ्तार.

भाजपा नेता के घर की थी फायरिंग
पिछले साल 21 नवंबर को सलोरी कालोनी के रहने वाले भाजपा नेता राजू शुक्ला के घर फायरिंग के साथ ताबड़तोड़ बमबाजी हुई थी. घर के बाहर खड़ी क्वालिस गाड़ी पर भी बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की थी. इसी मामले को लेकर भाजपा नेता ने कर्नलगंज थाने में सुनील यादव और उनके साथ सहयोगी पर नामजद मुकदमा दर्ज कराया था. इसके बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश में थी.

पिस्टल और कारतूस बरामद
आरोपी सुनील यादव मूलरूप से अहरौला थाना क्षेत्र का रहने वाला है. आरोपी सुनील के खिलाफ कर्नलगंज थाने के अंतर्गत कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. सूचना के आधार पर पुलिस ने आईआईटी कॉलेज के पास से आरोपी सुनील को गिरफ्तार किया. वहीं गिरफ्तार बदमाश के पास से पुलिस ने एक पिस्टल और जिन्दा कारतूस बरामद किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details