उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: किन्नर को जान से मारने की धमकी देने वाले हुए गिरफ्तार - प्रयागराज समाचार

प्रयागराज में करेली थाना पुलिस ने 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. अभियुक्तों ने एक किन्नर की हत्या करने के लिए 4 लाख की सुपारी ली थी. बदमाशों के कब्जे से दो तमंचे और 11 देसी बम बरामद किए गए.

पुलिस की गिरफ्त में बदमाश.
पुलिस की गिरफ्त में बदमाश.

By

Published : Sep 8, 2020, 2:20 PM IST

प्रयागराज:करेली थाना पुलिस ने एक किन्नर को जान से मारने की धमकी देने वाले 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. बदमाशों के कब्जे से दो तमंचे और 11 देसी बम बरामद किए गए. इन बदमाशों ने सदियापुर निवासी छोटी नामक किन्नर को जान से मारने के लिए 4 लाख रुपये की सुपारी ली थी. उक्त किन्नर की शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस अभियुक्तों से पूछताछ करने में जुटी है.

महत्वपूर्ण तथ्य

  • किन्नर को जान से मारने की धमकी देने वाले 5 बदमाश गिरफ्तार, 4 लाख रुपये की ली थी सुपारी.
  • पुलिस ने अभियुक्तों के पास से तमंचा और देसी बम किए बरामद.

प्रयागराज में किन्नरों के दो गुटों में हुई मारपीट का मामला अभी शांत भी नहीं हुई था कि इसी बीच एक किन्नर की सुपारी का मामला गरमा उठा है. मामले को लेकर करेली थाना पुलिस ने 5 अभियुक्तों को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है. इनके पास से 2 तमंचे और 11 देसी बम बरामद किए गए हैं. पुलिस के मुताबिक इन आरोपियों ने छोटी नामक किन्नर को जान से मारने की साजिश रची थी. इसके लिए उन्होंने 4 लाख रुपये भी लिए थे, लेकिन समय पर किन्नर छोटी को मामले की जानकारी हुई. उसने फौरन पुलिस को सूचना दी.

मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपियों को ढूंढना शुरू कर दिया. सोमवार को पांचों बदमाश गिरफ्तार कर लिए गए. पकड़े गए अभियुक्त इमरान, जिसान, आकिब, जैनुल और मोनू ने किन्नर को मारने के लिए चार लाख रुपये की सुपारी ली थी. करेली के रहने वाली छोटी किन्नर एक किन्नर गुट की हेड भी है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है, जिससे पता चल सके कि किन्नर की हत्या कराने के लिए सुपारी किसने दी थी.

प्रयागराज में पिछले दिनों 2 किन्नरों के गुट में जमकर मारपीट भी हुई थी. मामले में कई नामजद भी हैं, लेकिन बाद में दोनों गुटों में समझौता हो गया था. वहीं एक बार फिर किन्नर से जुड़े इस मामले ने पुलिस की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details