प्रयागराज: प्रदेश सरकार के द्वारा बढ़ाए गए बिजली दरों पर आम आदमी पार्टी राजधानी से लेकर गांव तक आंदोलन करेगी. इसके लिए वह प्रदेश सरकार से जवाब भी मांगेगी. शनिवार को प्रयागराज में आम आदमी पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने बताया कि आम आदमी पार्टी 15 सितंबर से अपना सदस्यता अभियान भी शुरू करने जा रही है.
योगी सरकार के खिलाफ जनता में आक्रोश
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सदस्यता अभियान में हम लाखों लोगों को सदस्य बनाएंगे. हर विधानसभा में संगठन को मजबूत करने के लिए पांच हजार सदस्यों को बनाने का लक्ष्य दिया गया है. उन्होने कहा कि आने वाले 2020 के पंचायत चुनाव में हम पूरी तैयारी के साथ उतरेंगे. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बिजली दरों में जो वृद्धि की है, उससे आमजन में आक्रोश है, जिसको लेकर पार्टी एक बड़ा जन आंदोलन करने जा रही है. यह जन आंदोलन उत्तर प्रदेश की राजधानी से लेकर ग्रामीण अंचल तक होगा.