उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बढ़ी हुई बिजली दरों के खिलाफ 'आप' करेंगी आंदोलन: सभाजीत सिंह - आम आदमी पार्टी

यूपी के प्रयागराज में आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने प्रदेश सरकार के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी है. उन्होने कहा कि योगी सरकार ने जो बिजली की दरें बढ़ायी हैं, वो जनता के हितों के खिलाफ है. इस पर हम उनसे जवाब मांगेंगे.

प्रयागराज में आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष.

By

Published : Sep 8, 2019, 4:42 AM IST

प्रयागराज: प्रदेश सरकार के द्वारा बढ़ाए गए बिजली दरों पर आम आदमी पार्टी राजधानी से लेकर गांव तक आंदोलन करेगी. इसके लिए वह प्रदेश सरकार से जवाब भी मांगेगी. शनिवार को प्रयागराज में आम आदमी पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने बताया कि आम आदमी पार्टी 15 सितंबर से अपना सदस्यता अभियान भी शुरू करने जा रही है.

आम आदमी पार्टी बढ़े बिजली दरों के खिलाफ करेगी आंदोलन.

योगी सरकार के खिलाफ जनता में आक्रोश
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सदस्यता अभियान में हम लाखों लोगों को सदस्य बनाएंगे. हर विधानसभा में संगठन को मजबूत करने के लिए पांच हजार सदस्यों को बनाने का लक्ष्य दिया गया है. उन्होने कहा कि आने वाले 2020 के पंचायत चुनाव में हम पूरी तैयारी के साथ उतरेंगे. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बिजली दरों में जो वृद्धि की है, उससे आमजन में आक्रोश है, जिसको लेकर पार्टी एक बड़ा जन आंदोलन करने जा रही है. यह जन आंदोलन उत्तर प्रदेश की राजधानी से लेकर ग्रामीण अंचल तक होगा.

आम आदमी पार्टी ने बढ़ी हुई बिजली की दरों के विरोध में इसकी प्रतियां भी जलाई है. उन्होंने कहा कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रसंघ पर लगी रोक सरकार की दमनकारी नीति का हिस्सा है.

इसे भी पढ़ें:प्रयागराज: संक्रामक रोगों को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कसी कमर

बिजली की बढ़ी हुई दर को लेकर होने वाले आंदोलन में आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पार्टी के नेता संजय सिंह के नेतृत्व में हम उतरेंगे. इसमें आम आदमी पार्टी के सांसद और विधायक भी शामिल होंगे.
-सभाजीत सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, आम आदमी पार्टी

ABOUT THE AUTHOR

...view details