प्रयागराजः आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रयागराज में केंद्र और प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा है. आप नेता ने भाजपा पर दंगे करवाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहाकि देशभर में जहां भी दंगे व बवाल होते हैं, सब भाजपा वाले ही करवाते हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहाकि ललितपुर व चंदौली की घटना की जांच हाईकोर्ट की निगरानी में सीबीआई से करवानी चाहिए. जिस मामले में पुलिस ही दोषी है उस मामले की निष्पक्ष जांच पुलिस कैसे करेगी.
आम आदमी पार्टी के सांसद और यूपी प्रभारी संजय सिंह गुरुवार को प्रयागराज पहुंचे थे. यहां पर उन्होंने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए. उन्होंने ललितपुर थाने में इंस्पेक्टर द्वारा रेप किये जाने की घटना को लेकर सरकार पर सवाल खड़े किए. आरोप लगाया कि यूपी में जब थाने में बलात्कार होगा तो कोई भी पीड़ित कैसे थाने जाएगा. लोग न्याय पाने के लिए कहां जाएंगे. यही वजह है कि ललितपुर और चंदौली की घटनाओं की जांच हाईकोर्ट की निगरानी में सीबीआई से करवाई जाए.
उनका कहना है कि जब किसी मामले में पुलिस वाले ही आरोपी हैं तो उस मामले की जांच पुलिस वाले निष्पक्ष होकर कैसे करेंगे. इस वजह से इन मामलों की जांच हाईकोर्ट की निगरानी में सीबीआई से करवाने की मांग की है. इन दोनों घटनाओं के विरोध में पूरे उत्तर प्रदेश में 7 मई को आम आदमी पार्टी धरना प्रदर्शन करेगी.