उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: 'आप' की जीत और ईवीएम की सुरक्षा के लिए संगम तट पर हवन

यूपी के प्रयागराज में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में 'आप' के जीत के लिए हवन व पूजन किया. आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष अल्ताफ अहमद ने कहा कि हमने मां गंगा से प्रार्थना की है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी प्रचंड बहुमत से जीते.

etv bharat
आम आदमी पार्टी

By

Published : Feb 10, 2020, 5:27 PM IST

प्रयागराज :दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की एग्जिट पोल में बढ़त दिखाई जा रही है. पार्टी की जीत और ईवीएम की सुरक्षा को लेकर के सोमवार को प्रयागराज संगम तट पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विधि-विधान से हवन-पूजन किया और मां गंगे से आम आदमी पार्टी की प्रचंड बहुमत से जीत के लिए प्रार्थना की.

आम आदमी पार्टी की जीत के लिए संगम में हवन.
दिल्ली विधान सभा के चुनाव की मतगणना 11 फरवरी को होना है. जिसमें एग्जिट पोल से आए नतीजों के बाद 'आप' पार्टी को बढ़त व जीत दिख रही है. ऐसे में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को यह कहना है कि केंद्र में बैठी बीजेपी अपने षड्यंत्र से ईवीएम मशीन में छेड़छाड़ कर सकती है. जिसको लेकर के पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज हवन किया.

इसे भी पढ़ें -दिल्ली में दोबारा बनने जा रही आम आदमी पार्टी की सरकार: अखिलेश यादव

आम आदमी पार्टी के प्रदेश महासचिव अंजनी मिश्र का कहना है कि एग्जिट पोल में बढ़त के बाद भारतीय जनता पार्टी बौखला गई है और वह ईवीएम में छेड़छाड़ करवा सकती है. वह अपने मकसद में कामयाब ना होने पाए, इसके लिए आज हम सभी आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता संगम तट पर एकत्रित होकर के हवन पूजन किया. मां गंगे आने वाली सभी बाधाओं से मुक्ति दिलाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details